पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा 18 वीं स्वास्थ्य परिचर्चा संपन्न: कोविड-19 महामारी: कैंसर की समस्या, भय व उपचार के बताये सरल सुझाव :
आज शनिवार सायंकाल आयोजित अठारहवीं स्वास्थ्य परिचर्चा में देश के प्रख्यात चिकित्सक * डॉ. राजेश जैन जी* का सानिध्य रहा।माइक्रोसॉफ्ट टीम सॉफ़्टवेयर के माध्यम से बड़ी बेबाक़ी से सरल सहज भावों से विषय का प्रतिपादन किया। एक घंटे
तक चली इस परिचर्चा में कोरोना काल में कैंसर की समस्या, बचाव, टीका, इलाज की पद्धतियों के बारे में सविस्तार बताया ।इसके प्रभाव व इलाज की सुविधाओं व सरकारी योजनाओं संबंधी सभी प्रश्नों के उत्तर दिये।आज की इस परिचर्चा में 154 प्रश्न प्राप्त हुये थे, जिनके उत्तर डॉ. राजेश जी ने सरलता के साथ दिये।कुल 3832 मोबाइल फ़ोन/ लैपटॉप/ आईपैड/ टीवी स्क्रीन पर 6487 लोगों ने सपरिवार इसका लाभ उठाया ।देश विदेश की अनेक बड़ी हस्तियों ने व छोटे गॉंव तक रहने वालों ने सहभागिता करके लाभ उठाया।
पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आज आयोजित इस परिचर्चा का लोगों ने बेसब्री से इंतज़ार किया। न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र ने कुशल संचालन करते हुए सभी प्रश्नों को श्रेणीबद्ध करते हुये इलाज जैसी गंभीर बातों को समाहित करते हुये कहा कि यह परिचर्चा पुन: सुनने के लिये हमारे यूट्यूब चैनल *पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की स्वास्थ्य परिचर्चायें *https://www.gpmsevanyas.org * सब्सक्राइब करके देख सकते हैं। पुरानी सभी स्वास्थ्यवर्धक परिचर्चाओं को संशोधित कर लगाया गया है ।
अगली परिचर्चा शीघ्र ही नये विषय पर देश के ख्यातिलब्ध चिकित्सा विशेषज्ञ के साथ होगी। न्यास की सचिव श्रीमती आशा रावत ने अंत में सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि न्यास द्वारा आयोजित परिचर्चा में सभी अधिकारियों, नागरिकों, पत्रकारों, छात्रों, शिक्षकों, महिलाओं, बच्चों व सहयोगियों का ह्रदय से आभारी हैं। न्यास सदैव सेवा कार्यों के प्रति समर्पित रहा है उसी श्रृंखला में यह आयोजन हो रहे हैं।
No comments