सुधार कार्य के चलते 19 जून को विद्युत प्रदाय बन्द
जिला जनसम्पर्क कार्यालय, छतरपुर म.प्र
सुधार कार्य के चलते 19 जून को विद्युत प्रदाय बन्द
छतरपुर, 17 जून 2021
कार्यपालन अभियंता म.प्र. पूर्व क्षेत्र छतरपुर ने बताया है कि 132 के0व्ही0 उपकेन्द्र बिजावर में आवश्यक रखरखाव संबधित कार्य किए जाने से उपकेन्द्रों से निर्मित 33 के0व्ही0 फीडरों से 19 जून को प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक वितरण केन्द्र बिजावर, बड़ामलहरा, गुलगंज, भगवां, सटई, मातगुवां, छरतरपुर ग्रामीण प्रथम तथा ईशानगर क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्रामों में विद्युत प्रदाय बंद रहेंगी।
No comments