छतरपुर सायबर पुलिस एक और बड़ी कार्यवाही मात्र 2 घंटे में सायबर पुलिस छतरपुर ने लौटाए ठगी के 80,000 रूपए
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में सायबर सेल छतरपुर द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 22/6/21 को आवेदक खूबचंद अहिरवार निवासी ग्राम सलैया थाना नौगांव ने सूचना दी की उसके पास एक अंजान नंबर से फोन आया जिसने अपनी बातो मे फसाकर आवेदक को 10,000 रूपए देने का झांसा देकर QR कोड स्कैन करने कहा, आवेदक द्वारा QR कोड स्कैन करने पर आवेदक के फोन पे एकाउंट से 80,000 रूपए कट गए । सायबर सेल द्वारा आवेदक की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आवेदक का पूरा पैसा 80,000 रूपए पर होल्ड लगवाकर एकाउंट में वापिस करवाने मे सफलता पाई है। संपूर्ण कार्यवाही में प्रभारी उप निरी निशा श्रीवास्तव,उप निरी कल्याण सिंह, प्र.आर किशोर,प्र आर संदीप एवं आर. धर्मराज पटैल की भूमिका रही।
"आम जनता से अनुरोध है कि डिजिटल दुनिया में सतर्कता से काम करें। अपनी बैंक की डिटेल किसी को न दें। फोन पर अंजान व्यक्ति द्वारा बोले जाने पर पैसो का लेन देन न करे। QR कोड स्कैन या लिंक क्लिक करते समय ध्यान रखें। किसी भी लालच में न आए आपका अकाउंट खाली हो सकता है। सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।"
No comments