ads header

Breaking News

जानलेवा हमले के आरोपी को 24 घंटे के अंदर बमनोरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

 दिनांक 08/09/21 को रात्रि करीब 8:00 बजे मूलचंद यादव पिता जीवन लाल यादव उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम भर्षखेरा को हल्काई उर्फ द्रगपाल यादव निवासी ग्राम छ्योलाखेड़ा ने  पैसे ना देने पर कुल्हाड़ी से कई बार जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे मूलचंद यादव को सिर में, सीने में एवं पीठ में कई जगह गंभीर चोटें आई जिस पर थाना बमनौरा में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 88/21 धारा 294, 307,506 आईपीसी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी बमनौरा उप निरीक्षक स्वर्णप्रभा दुबे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री सचिन शर्मा के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी बड़ा मलहरा राजाराम साहू के निर्देशन में आरोपी हलकाई उर्फ द्रगपाल यादव को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को जप्त कर आरोपी को न्यायालय पेश किया जिसे जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बमनौरा उप निरीक्षक स्वर्णप्रभा दुबे, उप निरीक्षक अजान सिंह, एएसआई सीताराम घोष, सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक राघवेंद्र सिंह, आवेश सिंह, रामप्रकाश, कल्याण आरक्षक अनिल कुमार, तरुण विश्वकर्मा और अखंड प्रताप की सराहनीय भूमिका रही


No comments