27 वर्षीय महिला फांसी पर झूली!
ईंटों (जालौन)-गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम
गोरा भूपका में 27 वर्षीय महिला ने स्वयं को फांसी पर लटका लिया जिससे उसकी मौत हो गई! प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गोरा भूपका निवासी सीमा दीक्षित पत्नी शिवेन्द्र ने कमरे के अंदर फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली! लोगों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी! गोहन थानाध्यक्ष राजीव कुमार वैस व एसआई रामवीर सिंह ने फ़ोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दरवाजा खोल कर शव बरामद किया।
परिवारी जनों ने बताया कि महिला बीमार रहती थी और उसका जालौन से इलाज चल रहा था! पुलिस कारण का पता लगाने के लिए जांच में जुटी हुई है! नायब तहसीलदार माधवगढ चन्द्रकान्त व सीओ माधौगढ सहीदा नसरीन ने मौका मुआयना किया!अभी तक कोई तहरीर नही दी गई है! पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अद्भुत आवाज ( राहुल वर्मा की रिपोर्ट )
No comments