साइबर सेल छतरपुर ने खोजे 4,73000 रुपए के कुल 36 मोबाईल
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में एवम् उप पुलिस अधीक्षक श्रीमान् शशांक जैन के मार्गदर्शन में साइबर सेल छतरपुर ने कुल 36 गुम मोबाइल कुल कीमती 473000 ₹ को खोजने में सफलता हासिल की। गुमे हुए मोबाइल को कोरोना को देखते हुए एक एक करके मुताबिक आदेश श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के उप पुलिस अधीक्षक श्रीमान् शशांक जैन के द्वारा वितरित किये गये । सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रभारी साइबर सेल उप निरीक्षक निशा श्रीवास्तव , उ.नि. कल्याण सिंह यादव एवं कार्य. प्रधान आर.212 किशोर कुमार, कार्य. प्रधान आर. 212 संदीप तोमर ,आर.1132 धर्मराज पटेल की अहम भूमिका रही।
No comments