ads header

Breaking News

गोयरा पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

 श्रीमान पुलिस अधीक्षक  छतरपुर  श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में  एस.डी.ओ.पी. लवकुशनगर  श्री पी.एल. प्रजापति के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी गोयरा उप निरीक्षक बृजेंद्र कुमार चाचोदिया ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 16/06/2021 को ग्राम कदैला से एक आरोपी सोनू विश्वकर्मा पिता रामभवन विश्वकर्मा उम्र 20 साल निवासी  कदैला थाना गोयरा जिला छतरपुर के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा व एक 315 बोर का जिंदा कारतूस जप्त किया है 


थाना प्रभारी बृजेंद्र कुमार चाचोदिया को मुखबिर  से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति कदैला तिराहे पर कट्टा लिए अपराध करने की फिराख में गूम रहा है उक्त सूचना के संबंध में थाना प्रभारी द्वारा बरिष्ठ अधिकारियों को बताकर दिशानिर्देश प्राप्त किये गए बाद पुलिस बल के साथ दबिस देकर  आरोपी सोनू विश्वकर्मा को 315 बोर के कट्टा कारतूस के साथ कदैला तिराहे से  गिरफ्तार किया गया है 

उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी  उप निरी0 बृजेंद्र कुमार चाचोदिया सउनि. सरोज गहलोत ,आर0 कमल सिंह ,आर0 प्रिंस यादव ,आर0 अमित शर्मा ,आर0 प्रदीप यादव ,आर0 हेमंत नरवरिया   की महत्वपूर्ण भूमिका रही


No comments