गोयरा पुलिस ने कट्टा कारतूस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी. लवकुशनगर श्री पी.एल. प्रजापति के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी गोयरा उप निरीक्षक बृजेंद्र कुमार चाचोदिया ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 16/06/2021 को ग्राम कदैला से एक आरोपी सोनू विश्वकर्मा पिता रामभवन विश्वकर्मा उम्र 20 साल निवासी कदैला थाना गोयरा जिला छतरपुर के कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा व एक 315 बोर का जिंदा कारतूस जप्त किया है
थाना प्रभारी बृजेंद्र कुमार चाचोदिया को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति कदैला तिराहे पर कट्टा लिए अपराध करने की फिराख में गूम रहा है उक्त सूचना के संबंध में थाना प्रभारी द्वारा बरिष्ठ अधिकारियों को बताकर दिशानिर्देश प्राप्त किये गए बाद पुलिस बल के साथ दबिस देकर आरोपी सोनू विश्वकर्मा को 315 बोर के कट्टा कारतूस के साथ कदैला तिराहे से गिरफ्तार किया गया है
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी0 बृजेंद्र कुमार चाचोदिया सउनि. सरोज गहलोत ,आर0 कमल सिंह ,आर0 प्रिंस यादव ,आर0 अमित शर्मा ,आर0 प्रदीप यादव ,आर0 हेमंत नरवरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही
No comments