ads header

Breaking News

रोहिग्याओ को बसाने से लेकर धर्मांतरण अभियान के मायने --रमेश शर्मा

 उत्तर प्रदेश में दो बड़े षडयंत्र उजागर हुये हैं, दो रेकेट पकड़े गये हैं । पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक ऐसा रेकेट पकड़ में आया है जो रोहिग्याओं को बसाने के अभियान में लगा था, इस काम में अभी ग्यारह लोग बंदी बनाये जा चुके हैं । वहीं एक दूसरा गिरोह ऐसा मिला है जो योजना पूर्वक धर्मांतरण के अभियान में लगा है । इस रेकेट में अभी दो लोग बंदी बनाये गये हैं । बाकी के बारे में जांच की जा रही है । इन दोनों गिरोहों को विदेश से फंडिग होने की बात भी सामने आई है । पुलिस सारे तथ्यों की जाँच कर रही है । 

भारत में घुसपैठ,  विदेशियों को बसाने और धर्मांतरण के यह षडयंत्र नये नहीं है । यह सब आजादी के बाद से ही चल रहा है । लेकिन सरकार और समाज दोनों इस ओर से की उदासीनता रही है । इससे यह षडयंत्र खूब फल-फूल रहा है । उत्तर प्रदेश की ये दो घटनायें तो केवल बानगी हैं । यह सब रात दिन हो रहा है । ऐसी घटनाएं खूब हो रहीं हैं । नाम बदले तरीका बदला लेकिन भारत में ऐसी घुसपैठ और धर्मांतरण कराने में सक्रियता बराबर बनीं रहीं । एक रोहिग्याओ की घुसपैठ ही क्यों भारत के हर पड़ौसी देश के नागरिकों की घुसपैठ और बसाहट भारत में है । पाकिस्तानी, बंगलादेशी, नेपाली, चीनी आदि देशों से आकर नागरिक भारत में बस रहे हैं । और अब इसी श्रृंखला में रोहिंग्याओ का नाम जुड़ गया है । नेपाल की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश और बिहार के जिलों पाकिस्तानी घुसपैठियों और बंगलादेशी घुसपैठियों की लंबी लंबी बस्तियाँ बसीं हैं । कश्मीर घाटी में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के रास्ते आवाजाही और बसाहट किसी से छिपी नहीं है । इसी तरह चीनी षडयंत्रकारी नेपाल और तिब्बत के रास्ते मिजोरम नागालैण्ड और बंगाल में अपनी पैठ बना रहे हैं । इन इलाकों में चीनी नागरिक बड़ी संख्या में स्वयं को नेपाली और तिब्बती बता कर रहे हैं । बंगलादेशी नागरिकों की घुसपैठ का रेकेट कितना तगड़ा है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वे न केवल असम में विधायक मंत्री और सांसद बन रहे हैं बल्कि देश की राजधानी दिल्ली में भी उनकी बस्तियाँ बन गयीं हैं । देश में ऐसा कौन सा महानगर है जहाँ बंगलादेशी नागरिकों की उपस्थिति न हो । ठीक वही कतार अब रोहिग्याओं की लग रही है । उनकी आबादी बढ़ रही है । जनसंख्या का अनुपात बदल रहा है । सामाजिक और आर्थिक समीकरण बदल रहा है । यह बदलाव कितना तेज है इसे समझने के लिये केवल दो आकड़े ही पर्याप्त हैं । एक यह कि आजादी के बाद 1951 की पहली जनगणना में हिन्दुओं की आबादी 92.5% थी जो 2021 में 80% के आसपास आ गयी है । हिन्दुओं की जनसंख्या प्रतिशत घटने का कारण परिवारों का सीमित होना नहीं है, यह तो एक छोटा सा कारण है । हिन्दुओं की जनसंख्या प्रतिशत घटने का सबसे बड़ा कारण घुसपैठ और धर्मांतरण ही है । हिन्दु घट रहे हैं और अन्य मतालंबी बढ़ रहे हैं । ये आकड़े तो वे हैं जो रिकार्ड पर आ गये हैं, जन गणना के सर्वेक्षण में दर्ज हो गये हैं । इनके अतिरिक्त कितने लोग हैं जो नाम बदल कर रह रहे हैं, अपना काम कर रहे हैं । इसके दो उदाहरण इसी जून माह के तीसरे सप्ताह में देश के दो अलग-अलग प्रांतों में सामने आये हैं । एक राजस्थान के जयपुर से जहाँ एक रोहिग्या नागरिक नाम बदलकर रह रहा था और उसने नकली कागजात तैयार करके पासपोर्ट भी बनवा लिया था । लेकिन अपनी एक मामूली गल्ती से पकड़ा गया । यह तो पकड़ा गया है । और कितने होंगे किन किन नगरों में होंगे जो नहीं पकड़े गये । दूसरा उदाहरण छत्तीसगढ़ के राजनांदगाँव जिले का है । जहां रोहिग्या घुसपैठिये हिन्दु नामों से रह रहे थे । वे एक अपराधी गिरोह चला रहे थे । यह घटना भी इसी जून के तीसरे सप्ताह की है । 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रोहिग्याओ को बसाने का जो गिरोह पकड़ा गया है उसकी कहानी भी ऐसी ही है । वे नाम बदल कर रहे थे और बाहर से आने वाले रोहिग्याओं के लिये ठिकाने तलाशते थे । बाहर की दुनियाँ में उनकी पहचान अलग थी और उनके अपने लोगों के भीतर अलग । ये लोग रोहिग्याओ को बसाने के लिये बस्तियाँ तलाशते थे, उन्हे छोटे मोटे काम से लगाते थे । लेकिन उनका भीतरी काम एक और था वह था अपराध । ये लोग संगठित अपराध समूह चला रहे थे । दूसरा जो धर्मांतरण का रेकेट पकड़ा गया है उसका केन्द्र दिल्ली जामिया नगर में है । इस गिरोह में फिलहाल दो ही गिरफ्तारी हुई है लेकिन उनका संपर्क देश के बारह प्रांतों में है । इन पकड़े गये लोगों ने स्वीकार किया कि उन्होंने लगभग एक हजार लोगो का धर्मातरण कराया है । लेकिन एक और बात जो सामने आई है वह चौंकाने वाली है । वह है कि यह गिरोह बच्चो को आत्मघाती बम के रूप में इस्तेमाल करता था । इसके तार अन्य प्रांतो से भी जुड़े हैं और इसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से फंडिग होने की भी बात सामने आई है । जिस तरह भारत में अनेक देशों की घुसपैठ की जा रही है, या कराई जा रही है उसी तरह धर्मांतरण का सिलसिला भी ऐसा है । हिन्दु मत से अन्य अनेक मतों की ओर हो रहा है । हिन्दु से धर्मांतरण केवल इस्लाम की ओर ही नहीं हो रहा है ईसाई मिशनरियों का भी एक पूरा नेटवर्क है । भय लालच, भ्रम और हिन्दु परंपरा के विरुद्ध मिथ्या प्रचार करने के प्रकरण यदा कदा सामने आते रहे हैं ।

अब प्रश्न उठता है कि जब भारत में सभी धर्मों को अपने धर्म का प्रचार करने का अधिकार है । अन्य देश के शरणाथियो को शरण देने का भी प्रावधान है तब चोरी छुपे ऐसे योजनाबद्ध  आपराधिक अभियान चलाने का आशय क्या है ? उद्देश्य क्या है ? क्यों भय लालच और भ्रम को भी माध्यम बनाया जा रहा है । इसका केवल एक ही उद्देश्य हो सकता है वह है भारत में ही भारत के स्वरूप का रूपान्तरण करना । हिन्दु या सनातनी तो कहीं किसी के धर्मान्तरण अभियान में नहीं लगे तब अन्य देश के नागरिक या अन्य मतावलंबी क्यों यहाँ इस प्रकार का अभियान चलाये हुये हैं । इसका पर्याप्त और ठोस उत्तर किसी के पास नहीं है पर इतना जरूर कहा जा सकता है कि इसके पीछे भारत की पहचान भारत में ही बदलने की है । चूंकि भारत में धर्मांतरण केवल मतान्तरण भर नहीं है यह राष्ट्रांतरण का हिस्सा है । व्यक्ति केवल मत नहीं बदलता या धर्म नहीं बदलता बल्कि उसका राष्ट्र भाव भी बदल जाता है । इस समझने केलिये सबसे बड़ा उदाहरण मोहम्मद अली जिन्ना का है । जिन्ना के पूर्वज चार पीढ़ी पहले हिन्दु थे लेकिन जिन्ना ने भारत राष्ट्र के बटवारे का जो अभियान चलाया इससे इतिहास के पन्ने भरे पड़े हैं । दूसरा उदाहरण शेख अब्दुल्ला का है । उनके पूर्वज भी कश्मीरी ब्राह्मण थे लेकिन धर्मांतरण के बाद उनकी भूमिका क्या है सब जानते हैं । इन दो व्यक्तियों के कारण जो धर्मांतरित हैं के कारण राष्ट्र को कितनी क्षति हुई यह सब जानते हैं । बाबजूद इसके मतान्तरण को समाज और सरकार ने कभी गंभीरता से नहीं लिया । भारतीय समाज यह बात भूल रहा है कि कभी अफगानिस्तान भी भारत रहा है । पाकिस्तान भी भारत रहा है, बंगलादेश भी भारत रहा है लेकिन अब  इन भूभाग पर भारत विरोध अभियान का केन्द्र हैं । क्या बदला है वहां नदियां, पहाड़  वन, पर्वत धरती सब वही वहां के निवासी भी वहीं के पूर्वजों के वंशज । उनमें कुछ बदलाव नहीं बदलाव अगर हुआ है तो केवल धर्म का बदलाव हुआ है । वहां के निवासियों काधर्म बदल गया है । इसका परिणाम क्या हुआ भारत नहीं बचा । भारत के वर्तमान राजनैतिक सीमाओं के भीतर सात प्रांत ऐसे हैं जहाँ अक्सर भारत के विरुद्ध नारे सुनाई दे जाते हैं । केवल इसलिये कि वहाँ भारतीय परंपराओं की जीवन शैली बदल गयी है । धर्मान्तरण हो गया है । अब यह सब योजना पूर्वक अभियान पूरे देश में चल रहा है । दुनियाँ के अन्य देशों मे धर्मान्तरण आसानी से नहीं हो सकता । कुछ देशों में तो पावंदी लगी है । पर भारत में केवल धर्म स्वतंत्रता के नाम पर यह मतान्तरण के रैकेट चल रहे हैं । इसी तरह दुनियाँ के दूसरे देशों में घुसपैठ भी आसान नहीं है । पर भारत में बहुत आसान । भारत ने बहुत खोया है । धर्म संघर्ष में लाखों जानें गयीं हैं । जितने हिस्से में आज भारत शेष है इससे बड़ा भूभाग चला गया है । इसके पीछे दो ही कारण रहे एक तो घुसपैठ और दूसरा धर्मांतरण । अब भारत और भारतीयों को सतर्क रहना होगा । समाज और सरकार दोनों को अपनी निगाह पैनी करनी होगी ताकि इस तरह के गिरोह अपने पैर न पसार सकें तभी भारत की अपनी वह पहचान पुनः स्थापित हो सकेगी जो भारत की रही है


No comments