ads header

Breaking News

ग्राम पंचायत खैराकलां बिजावर, कटहरा लवकुशनगर एवं रानीपुरा नौगांव में लिखी गई टीकाकरण की नई इबारत

 सारे भ्रम और अफवाहों को दरकिनार करते हुए सबसे पहले हासिल की गई


टीकाकरण की 100 फीसदी उपलब्धि


कलेक्टर ने ग्रामीणों एवं टीकाकरण दलों को दी बधाई

---------

बिजावर विकासखण्ड ग्राम पंचायत खैराकलां, लवकुशनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत कटहरा एवं रानीपुरा नौगांव छतरपुर जिले की पहली ऐसी तीन ग्राम पंचायतें बनी है जहां रविवार को सबसे पहले 100 फीसदी कोविड टीकाकरण हुआ। ग्राम पंचायतें खैराकलां, कटहरा एवं रानीपुरा में टीकाकरण की नई इबारत लिखी गई। ग्रामीणों ने सारे भ्रम और अफवाहों को दरकिनार करते हुए 100 फीसदी टीकाकरण कराते हुए उपलब्धि हासिल की है।

कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों, टीकाकरण दलों, सरपंच, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, एसडीएम, बीएमओ तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं उनके दलों को उपलब्धि हासिल करने पर बधाई दी है। कलेक्टर ने आशा जताई की जिले की अन्य दूसरे ग्राम पंचायतें, विकासखण्ड के साथ-साथ नगरीय क्षेत्रों में भी शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण जल्द से जल्द होगा।

सरपंच श्री दिनेश कुमार शर्मा द्वारा शत-प्रतिशत टीकाकरण होने पर प्रमाण-पत्र जारी किया गया। इस ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट में 1212 व्यक्ति दर्ज है जिनमें से पात्र पाये गये 939 व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण किया गया। शेष 273 ने व्यक्तियों में गर्भवती महिलाएं, कोविड संक्रमण से ठीक हुए व्यक्ति, गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति, मृत व्यक्ति तथा ग्राम पंचायत से बाहर निवासरत व्यक्ति शामिल है।

ग्राम पंचायत कटहरा के सरपंच श्री रवि पाण्डेय एवं सचिव अजय सिंह, पटवारी तथा आंगनवाड़ी एवं आशाकार्यकर्ता द्वारा शत्-प्रतिशत टीकाकरण होने के संबंध में प्रमाण-पत्र जारी किया गया जिसके तहत ग्राम पंचायत कटहरा में 1363 मतदाताओं में से 1168 व्यक्ति मतदाताओं को टीकाकरण किया गया। शेष 195 व्यक्तियों में गर्भवती महिलाएं, कोविड संक्रमण से ठीक हुए व्यक्ति, गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति, मृत व्यक्ति तथा ग्राम पंचायत से बाहर निवासरत व्यक्ति शामिल है।

 इसी प्रकार ग्राम पंचायत रानीपुरा की सरपंच श्रीमती प्रवेन्द्र कुक्कू राजा एवं सचिव तथा बीएमओ द्वारा शत्-प्रतिशत टीकाकरण होने के संबंध में प्रमाण-पत्र जारी किया गया। ग्राम पंचायत रानीपुरा में 1253 मतदाताओं में से 1004 व्यक्ति मतदाताओं को टीकाकरण किया गया। शेष 249 व्यक्तियों में गर्भवती महिलाएं, कोविड संक्रमण से ठीक हुए व्यक्ति, गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति, मृत व्यक्ति तथा ग्राम पंचायत से बाहर निवासरत व्यक्ति शामिल है।




No comments