बिजली चोरी पकड़ने के लिए विद्युत विभाग सहायक अभियंता रिंकू मेंना के द्वारा चलाया जा रहा अभियान,
कुछ दिन पहले ही सहायक अभियंता शहर छतरपुर के पद का रिंकू मेंना के द्वारा पदभार संभाला गया है और बिजली बिल जमा करने के लिए भी लोगों से उनके द्वारा लगातार अपील की जा रही है कई प्रकार की स्क्रीम भी चलाई जा रही है जिससे लोग बिजली बिल जमा करें अब उनके द्वारा सुबह 5:00 बजे से 8:00 बजे तक विशेष रूप से जो लोग बिजली चोरी करते हैं उनके ऊपर कार्यवाही की जा रही है और यह विशेष रूप से अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है शहर के सटई रोड ,डेरी रोड, बस स्टैंड सहित कई इलाकों में 12 लोगों पर 135 के तहत कार्रवाई की गई
इन लोगों पर हुई कार्रवाई इनके नाम प्रवीण रिछारिया बस स्टैंड देसी शराब दुकान बिजली चोरी की जा रही थी, मोहम्मद शादाब ,बिन्नू चौरसिया ,लाड़कुअर अनुरागी ,राकेश कुशवाहा, भगवानदास यादव ,ममता सिंह सहित कई लोगों पर कार्यवाही की गई । उन्होंने कहा जो लोग बिजली चोरी की शिकायत करेंगे उनका नाम भी गुप्त रखा जाएगा यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी ।
No comments