बकरी चोरी के तीन आरोपियों को अलीपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
अलीपुरा थाना क्षेत्र के टीला एवं जोरन गांव से बकरी चुराने वाले तीन आरोपियों को अलीपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दिनांक 07/03/2021 को टीला निवासी ग्यान सिंह यादव के बाड़े सहित दो अन्य की कुल 13 बकरी चोरी हुई थी। तो वहीं 03/02/2021 को जोरन निवासी उदय भान पाल के घर से दीवार तोड़कर 13 बकरियों को चुरा ले गये थे। जिस पर लगातार पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई थी। जिस पर मुखबिर की सूचना पर सोमवार की दोपहर गरौली स्थित भडार नदी से दीपक पाल, अर्जुन पाल, छक्की पाल को गिरफ्तार किया। वही बकरियों को ले जाने वाली पिकअप व मुस्लिम युवक की तलाश पुलिस कर रही है। कार्यवाही में थाना प्रभारी अलीपुरा उप निरीक्षक रूपनारायण पटेरिया एवम् टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments