ads header

Breaking News

सागर का लाल पुष्पेंद्र सुडेले बना लेफ्टिनेंट,लेह लद्दाख में मिली पदस्थापना

 मध्य प्रदेश के सागर आनंद नगर मकरोनिया में रहने वाले रमेश कुमार  सुडेले भूतपूर्व सैनिक वर्तमान पुलिस विभाग टीकमगढ़ में आरक्षक के बेटे पुष्पेंद्र कुमार सुडेले लेफ्टिनेंट के पद पर पदस्थ हुए जिनकी पदस्थापना लेह लद्दाख में की गई है।

पुष्पेंद्र की बहन स्पेशल ब्रांच भोपाल में टीआई अंजना दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके भाई का सपना था कि अपने देश के लिए कुछ करें क्योंकि हमारे पिताजी भी भूतपूर्व सैनिक हैं जिन्होंने लंबा सफर सेना में दिया है उनसे हम लोगों ने बहुत कुछ सीखा है देशभक्ति जनसेवा का जुनून हम लोगों के रक्त में हैं हमारे भाई पुष्पेंद्र ने मिलिट्री स्कूल से पढ़ाई की है ओर  26 जून 2017 को एनडीए में भर्ती होकर पूना/खड़ाग वसला में 3 साल की स्नातक की डिग्री प्राप्त की उसके पश्चात 30 मई 2020 को एनडीए पूना से पास आउट परेड कर इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून मैं 19 जून 2020 को ट्रेनिंग के लिए गए जिसके 1 साल बाद आज दिनांक 12 जून 2021 को उसका दीक्षांत समारोह हुआ जिसमें उत्तरी कमांड क्षेत्र लेह लद्दाख में बतौर ऑफिसर लेफ्टिनेंट के पद पर उन्हें पदस्थ किया गया, हम सभी को खुशी है कि हमारे परिवार जले एवं क्षेत्र का नाम मेरे भाई ने रोशन किया है।




No comments