लम्बे समय से डकैती के मामले में फरार वारंटी को कट्टा, कारतूस सहित थाना नोगांव पुलिस ने किया गिरफतार
जिले में फरार वारंटियों की धरपकड़ कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, छतरपुर श्री सचिन शर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में दिनांक 21.06.21 को थाना प्रभारी नौगाँव संजय बेदिया को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मोनू उर्फ इकलाख पिता इकबाल खों मुसलमान नि0 ताज कालोनी महोबा रोड नौगॉव जो थाना के
किसी मामले में फरार है, अपराध करने की नियत से कट्टा लिये ओझा बाबा मंदिर परमकालोनी
के पास नौगॉव में घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर निरी0 संजय बेदिया, थाना प्रभारी नौगांव के निर्देशन में उनि० शैलेन्द्र यादव, उनि० संजय
पाण्डेय द्वारा हमराही बल की मदद से वारटी मोनू उर्फ इकलाख पिता इकबाल खाँ मुसलमान
उम्र 29 वर्ष नि० ताज कालोनी महोबा रोड नौगाँव जिला छतरपुर को एक अवैध 315 बोर के कट्टा एवं 02 जिन्दा कारतूस सहित ओझा बाबा के मंदिर के पास परमकालोनी नौगाँव से
गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपी के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश नौगाँव द्वारा प्रकरण क्र0-132/14 धारा 395,397 ताहि0 25/27 आर्स एक्ट में वारंट जारी किया गया था। उपरोक्त कार्यवाही में निरी0 संजय बेदिया थाना प्रभारी नौगाँव, उनि० शैलेन्द्र यादव, उनि० संजय पाण्डे, आर0 दीपक साहू, आर0 वीरेन्द्र, आदित्य, उदयपाल की भूमिका रही।
No comments