थाना गढ़ीमलहरा पुलिस ने एक व्यक्ति को कट्टा कारतूस सहित किया गिरफ्तार
आज दिनांक २४/६/२१ को सुबह ४.०० बजे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि छतरपुर तरफ से निवाड़ी तरफ जा रहा है, जिसके पास अवैध हथियार है, सूचना तस्दीक करने पर एक व्यक्ति जो छतरपुर तरफ से आ रहा था को रोककर चेक किया जिसने अपना नाम मुन्ना पिता हरदयाल रैकवार उम्र२४ साल निवासी गहरवार थाना ईशानगर का होना बताया जिसके पास से एक देसी कट्टा एवम् एक कारतूस बरामद किए गए। आरोपी के विरुद्ध धारा २५/२७ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी गढ़ीमलहरा उप निरीक्षक रवि उपाध्याय, उप निरीक्षक हरदेवसिंह, प्र.आर. शैलेन्द्र, आर. यशवंत, काजी की महत्वूर्ण भूमिका रहीं।
No comments