ads header

Breaking News

छतरपुर - *दिल्ली से आने बाली तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर एक की हुई मौत दो हुए गम्भीर घायल

 दिल्ली से छतरपुर आ रही राज कल्पना कंपनी की बस क्रमांक up 83 AT 7153 ने सुबह मोटरसाइकिल को मारी टक्कर जिसमें  गफुला अहिरवार की मौत हो गई और मीरा अहिरवार सुनील अहिरवार गंभीर रूप से धायल हुए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया चालक मौके से फरार हो गया ओरछा रोड थाना प्रभारी अभिषेक चौबे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बस को जप्त कर थाने पहुँचाया बस चालक के ऊपर मामला दर्ज कर आईपीसी की धारा 279, 337, 304 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की



No comments