अवैध शराब के खिलाफ पन्ना पुलिस की बड़ी सफलता धाम मोहल्ला पन्ना में अवैध शराब का विक्रय करने वाला व शराब का संग्रह करने वाला आरोपी पन्ना पुलिस की गिरफ्त मे
पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा कस्बा मे आंम शांति बनाये रखने हेतु समस्त थाना/ चौकी प्रभारियो को अवैध शराब, जुआ, सट्टा, एव अवैध शस्त्र धारको,स्थाई /फरारी वारंटियो के विरूद्ध अभियान चला कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । जो कुछ समय से कस्बा पन्ना के धाम मोहल्ला क्षेत्र मे अवैध शराब विक्रय की काफी सूचनाये मिल रही थी, इसी तारत्मय मे दिनांक 04.06.21 को उप निरी सोनम शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की आरोपी धाम मोहल्ला पन्ना मे काफी मात्रा मे शराब विक्रय हेतु रखे है, सूचना से तत्काल थाना प्रभारी महोदय के अवगत कराया गया । जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा ,अति. पुलिस अधीक्षक श्री बी.के एस परिहार मार्गदर्शन मे एंव श्री बहादुर सिह बैरवा एस.डीओ.पी पन्ना, श्री अजय बाघमारे डी.एस.पी . महिलाप्रकोष्ठ के निर्देशन मे एक टीम घटित कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये जिस पर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपी के घऱ धाम मोहल्ला पन्ना जाकर देखा तो घर के सामने एक व्यक्ति खडा दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पकडा जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम पता बताया आरोपी के मकान की तलाशी लेने बाबत् तलाशी पंचनामा तैयार किया गया जो मकान के अंदर वाले कमरे मे कूलर के पास कागज के कार्टूनों मे 1- देशी मदिरा मसाला मिरिन्डा के कुल 122 क्वार्टर प्रत्येक क्वार्टर मे 200 मिली कुल मात्रा 24.400 लीटर कुल कीमती 12200 रुपये (2)-देशी मदिरा प्लेन प्रिन्स के कुल 152 क्वार्टर प्रत्येक क्वार्टर मे 200 मिली कुल मात्रा 30.400 लीटर कुल कीमती 13680 रुपये (3)- गोआ अंग्रेजी शराब के 20 क्वार्टर प्रत्येक क्वार्टर मे 180 मिली कुल मात्रा 3.600 लीटर कुल कीमती 2600 रुपये (4) किंग फिसर वीयर की 24 बोटल प्रत्येक बोटल मे 650 मिली कुल मात्रा 15.600 लीटर कुल कीमती 5400 रुपये (5) अंग्रेजी राँयल स्टेज व्हिस्की के 14 क्वार्टर प्रत्येक क्वार्टर मे 180 मिली कुल मात्रा 2.500 लीटर कुल कीमती 3640 रुपये (6) वास्को 60000 सुपर स्ट्रांग वीयर की दो केन प्रत्येक केन मे 500 मिली कुल मात्रा 1000 मिली ( 1 लीटर) कुल कीमती 200 रुपये (7) एक प्लास्टिक की कट्टी मे देशी प्लेन मदिरा कुल मात्रा 10 लीटर कुल कीमती 4500 रुपये देशी मदिरा मसाला देशी प्लेन मदिरा वीयर अंग्रेजी कुल मात्रा 87.520 लीटर कुल कीमती 42220 रुपये की मिली आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय होने से आरोपी को गिरप्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपी के घऱ से अवैध शराब बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने मे निरीक्षक अरुण सोनी, उप निरी, गिरजासकंर बाजपेई, सोनम शर्मा, सरिता तिवारी, ईस्वर सिह, राहुल यादव, सउनि सफीक खान, चन्द्रकुमार बागरी, स्वीमीदीन सिह, बृन्दावन प्रजापति, रामकृष्ण पाण्डेय, प्र.आर विमलेश तिवारी, कमलेश शर्मा, जानकी कोदर, उर्मिला अहिरवार, मीना अहिरवार, लक्ष्मीनारायण यादव आरक्षक बीरेन्द्र कुमार, रविकऱण राजपूत , प्रदीप पाण्डेय राजीव मिश्रा, ब्रम्हदत्त शुक्ला, महेन्द्र चडार, तेजेन्द्र राजौरा, विनय वर्मा, धरम सिह सोलकी, सुदरम त्रिपाठी, महिला आरक्षक दीक्षा यादव, चालक रवि खरे, मुन्नालाल, सैनिक मुन्नालाल अहिरवार, का सराहनीय योगदान रहा है।
No comments