हत्या के मामले मे सजायाफ्ता दो वर्ष से फरार आरोपी को गंभीर वारदात करने से पहले अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा के निर्देशन एवं एसडीओपी महोदय श्री कमल कुमार जैन, के मार्गदर्शन मे दिनांक 05/06/21 को माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर(म.प्र.) से आजीवन कारावास से दण्डित फरार वारण्टी शातिर बदमाश अज्जू उर्फ अब्दुल आजाद खान निवासी मुसाफिर खाना की मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त बदमाश कोई गंभीर वारदात करने के इरादे से अवैध हथियार के साथ मुसाफिर खाना के पास घूम रहा है मुखबिर की सूचना पर वारण्टी की तलाश निरी. संजय बेदिया ,उनि संजय पाण्डेय,सउनि आऱ के मिश्रा, प्र.आऱ.464 शेख शमीम,प्र.आऱ.825 ह्रदेश,प्र.आऱ.591 रामराज सिंह,आर. 1010 आदित्य, आऱ.906 अजय साहू,आऱ.845 हरदीन,आर.,1180 धीरेन्द्र,आऱ.1208 भूपेन्द्र, के मुखबिर के बताये स्थान पर की गयी जो शातिर बदमाश वारण्टी अज्जू उर्फ अब्दुल आजाद खान पिता हल्लू उर्फ हलीम खान निवासी मुसाफिर खाना के पास नौगांव को घेरा बंदी कर पकडा गया। जिसके पास से एक अवैध 315 बोर का देशी कट्टा एवं दो जिन्दा 315 बोर के कारतूस मिले आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर जेआर पर पेश किया गया।
No comments