बोलेरो गाड़ी के बोनट पर बैठकर नगर में उत्पात मचाने वाले मुख्य आरोपी गोल्डन दादा उर्फ आदित्य उर्फ आर्यन उर्फ गोल्डी उर्फ रितिक को अवैध कट्टा कारतूस सहित थाना नौगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना नौगांव मे दिनांक 15/06/21 को बोलेरो गाडी के बोनट पर बैठकर नौगांव मे अपने साथियो के साथ आवारागर्दी गुण्डा गर्दी करने बाले गोल्डन दादा उर्फ गोल्डी उर्फ आदित्य उर्फ आर्यन उर्फ रितिक भार्गव निवासी दरगुवां हाल चौबे कालोनी छतरपुर का घटना दिनांक को बारदात करके फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा द्वारा आरोपियो की धरपकड़ की कार्यवाही हेतु श्रीमान डीएसपी महोदय
शशांक जैन के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई थी जो टीम को श्रीमान एसडीओपी कमल
कुमार जैन के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी संजय बेदिया के साथ थाना नौगांव के पुलिस
स्टाफ को निर्देशित किया गया था। आरोपी गोल्डन दादा उर्फ आदित्य भार्गव के विरुध थाना क्षेत्र सिविल लाईन,थाना बाजना एवं नौगांव थाना मे चोरी, गृह भेदन, मारपीट जैसे गंभीर अपराध दर्ज है ।
आज दिनांक 22/06/21 को थाना प्रभारी नौगांव संजय बेदिया को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई
कि गोल्डन दादा उर्फ आदित्य भार्गव निवासी चौबे कालोनी जो थाना के किसी मामले मे फरार है
अपराध करने की नियत से कट्टा लिये महेबा तिगैला छतरपुर रोड पर घूम रहा है जो मुखबिर
की सूचना पर निरीक्षक संजय बेदिया थाना प्रभारी नौगांव के साथ उनि शैलेन्द्र यादव ,उनि
संजय पाण्डेय द्वारा हमराही बल की मदद से आरोपी गोल्डन दादा उर्फ आदित्य शर्मा निवासी
दरगुवां हाल चौबे कालोनी को एक अवैध 315 बोर का अद्दी नुमा देशी कट्टा एवं एक जिंदा
कारतूस सहित महेबा तिगेला से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।उक्त कार्यवाही मे निरी संजय बेदिया ,उनि शैलेन्द्र ,उनि संजय पाण्डेय ,का. प्रआर 825 हृदेश ,आर 1208 भूपेन्द्र यादव,आर 752 वीरेन्द्र बघेल ,आर 1192 संग्राम सिंह की महत्व पूर्ण भूमिका
रही।
No comments