ads header

Breaking News

लूट की घटनाओं पर लगाम लगाने छतरपुर पुलिस द्वारा बैंको के आसपास की गई चैंकिंग

 छतरपुर जिले में लूट की वारदातो पर लगाम लगाने हेतु श्री मान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सचिन शर्मा के निर्देशन मे सभी थानो द्वारा बैंक में और बैंक के आसपास आवारा घूम रहे संदिग्ध लोगो से पूछताछ की, बिना नंबरो की गाड़ियां भी चेक की गई।साथ ही पुलिस द्वारा लोगो को अपने पैसे सुरक्षित रखने हेतु समझाईश दी गई। आम जनता से अनुरोध है कि बैंक से पैसा निकालते समय आसपास लोगो पर नजर रखे, सार्वजनिक स्थान पर पैसे संबंधी चर्चा या गिनने से बचे। यदि लगता है की कोई आपका पीछा कर रहा है तो तुरंत 100 नंबर या संबंधित थाने पर सूचित करें। सतर्क रहे सुरक्षित रहे।


No comments