थाना लवकुश नगर एवं गौरिहार पुलिस ने धारा ३०७ ता. हि. में ३ बर्ष से फरार २००० रुपए के इनामी स्थाई वारंटी को किया गिरफतार
आज दिनांक १/६/२०२१ को थाना लवकुश नगर एवं थाना गौरिहर पुलिस ने थाना लवकुश नगर के अपराध क्रमांक ९२/१७ धारा २९४,३०७,५०६,४२७,३४ ता. हि. में तीन बर्ष से फरार २००० रुपए के इनामी स्थाई वारंटी अनिल पिता प्यारेलाल तिवारी उम्र ४३ बर्ष निवासी गहाबरा को गिरफ्तार किया । उक्त कार्यवाही में थाना लवकुश नगर प्रभारी कार्य. निरीक्षक धनसिंह नलवाए, थाना गौरिहर प्रभारी उप निरीक्षक जशवंत राजपूत एवम् पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments