डॉक्टर सुभाष चौबे के पुत्र विक्की चौबे द्वारा नौकर के साथ घसीट घसीट कर मारपीट करने का वीडियो वायरल होने का मामला पीड़ित की मां ने कहा पैसे के लेनदेन को लेकर विक्की चौबे ने पुत्र व बहू को पीटा, नहीं हुई FIR दर्ज
छतरपुर डॉक्टर सुभाष चौबे के पुत्र विक्की चौबे से मजदूरी मांगने पर नौकर अजमेरी को बेरहमी से घसीट घसीट कर मारपीट, पीड़ित की मां ने कहा विक्की चौबे ने मेरे पुत्र अजमेरी को बेरहमी से पीटा इतना ही नहीं विक्की चौबे उसका सामान फेककर बेटे को भगाया, उसी दिन से है बेटा अजमेरी लापता, वही पीड़ित की मां ने कहा कि विक्की चौबे ने उसकी बहू से भी मारपीट जिससे बहू का टूट गए दांत, उसी दिन से कार्यवाई के लिए आवेदन लेकर घूम रही है पीड़ित की मां, पुलिस ने अभी तक नहीं रिपोर्ट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस नहीं कि कोई कार्रवाई, सिविल लाइन थाने क्षेत्र का मामला,
No comments