ads header

Breaking News

डॉक्टर सुभाष चौबे के पुत्र विक्की चौबे द्वारा नौकर के साथ घसीट घसीट कर मारपीट करने का वीडियो वायरल होने का मामला पीड़ित की मां ने कहा पैसे के लेनदेन को लेकर विक्की चौबे ने पुत्र व बहू को पीटा, नहीं हुई FIR दर्ज

 छतरपुर डॉक्टर सुभाष चौबे के पुत्र विक्की चौबे से मजदूरी मांगने पर नौकर अजमेरी को बेरहमी से घसीट घसीट कर मारपीट, पीड़ित की मां ने कहा विक्की चौबे ने मेरे पुत्र अजमेरी को बेरहमी से पीटा इतना ही नहीं विक्की चौबे उसका सामान फेककर बेटे को भगाया, उसी दिन से है बेटा अजमेरी लापता, वही पीड़ित की मां ने कहा कि विक्की चौबे ने उसकी बहू से भी मारपीट जिससे बहू का टूट गए दांत, उसी दिन से कार्यवाई के लिए आवेदन लेकर घूम रही है पीड़ित की मां, पुलिस ने अभी तक नहीं  रिपोर्ट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस नहीं कि कोई कार्रवाई, सिविल लाइन थाने क्षेत्र का मामला,


No comments