लिस ने चेकिंग के दौरान hf डीलक्स जिस पर 2 लोग सवार होकर 180 पाउच देसी शराब की और 90 पाउच फ्रूटी की शराब की जिसकी कुल कीमत 13500 की है
गढ़ी मल्हारा पुलिस की बड़ी कार्यवाही मुखबिर की सूचना पर गढ़ी मलहरा थाना प्रभारी रवि उपाध्याय को जैसे ही जानकारी मिली उत्तर प्रदेश से शराब ले कर दो युवक आ रहे हैं वैसे ही पुलिस बल के साथ केमहा तरफ से लेकर आ रहे थे पुलिस ने चेकिंग के दौरान hf डीलक्स जिस पर 2 लोग सवार होकर 180 पाउच देसी शराब की और 90 पाउच फ्रूटी की शराब की जिसकी कुल कीमत 13500 की है 54 एक्ट के तहत धारा 34 (2) एक्सीसे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई अपराधियों के नाम महेंद्र पटेल सन ऑफ लखन पटेल आयु 21 वर्ष कन्हैया पटेल सन ऑफ किशन पटेल आयु 18 वर्ष और साथ में एक मोटरसाइकिल जब तक की गई दोनों आरोपी निवासी खाेज्वा थाना राजनगर दोनों 34 बटे दो अपराध कायम किया गया। । थानाप्रभारी रवि उपाध्याय ईएसआई देवराज, नियाज़ अली, शैलेंद्र , यशवंत, ।। गढ़ी मलहरा न्यूज़ रिपोर्टर पंकज कुमार चौरसिया
No comments