ads header

Breaking News

पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा ली गई अपराध समीक्षा बैठक समस्त अनु0अधि0(पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारी रहे शामिल

  अपराधों पर नियंत्रण के साथ-साथ माफिया तत्वों पर सख्त कार्यवाही के दिये गये निर्देश 


 • आगामी त्यौहारों तथा कानून व्यवस्था की समीक्षा कर पुख्ता व्यवस्था हेतु दिये गये निर्देश

 

            आज दिनांक 26/07/21 को पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री बी. के.एस. परिहार के द्वारा पुलिस कान्फ्रेंस हॉल पन्ना में पन्ना जिले के समस्त अनु0 अधि0(पुलिस), रक्षित निरीक्षक पन्ना , समस्त थाना प्रभारिय, थाना प्रभारी यातायात, कन्ट्रोल रूम पन्ना , डीएसबी प्रभारी, प्रभारी रेडियो, एवं महिला प्रकोष्ठ के अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा मीटिंग ली गई जिसमें विगत 07 माह में पन्ना जिले में हुये अपराधो एवं कानून व्यवस्था के मामलों की समीक्षा की गई तथा आने वाले समय में अपराधों में कमी लाने, पुलिस की उपस्थिति को बढ़ाये जाने , फरार आरोपियों की गिरफ्तार करने , स्थाई वारण्टियों को पकड़ने , लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निराकरण करने हेतु विस्तृत चर्चा की गई तथा पेंडेंसी के शीघ्र निकाल करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये ।

          अवैध शराब, जुआँ-सट्टा , तस्करी , अवैध उत्खनन तथा इनसे जुड़े माफिया तत्वों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये । आने वाले माह में विभिन्न धर्मों के त्यौहारों को देखते हुये धार्मिक स्थानों एवं पन्ना जिले के पर्यटक स्थलों में पर्याप्त व्यवस्था लगायें जाने के भी निर्देश दिये गये । 

             पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीणा द्वारा थानों पर आने वाले फरियादियों मुख्यतः महिला, वृद्ध वर्ग एवं बच्चों से शालीन व्यवहार कर निराकरण करने हेतु अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त कार्यवाही करने पर जोर दिया गया ।



No comments