ads header

Breaking News

सोशल मीडिया पर देशी अद्दीनुमा कट्टा दिखाकर फोटो अपलोड करने वाला 01 अवैध 12 बोर के देशी अद्दीनुमा कट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस सहित 01 गिरफतार

 जिले में अवैध आर्स एवमं शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री

सचिन शर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है-

दिनोंक 07.07.21 को सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हुई जिसमें एक व्यक्ति देशी अद्दीनुमा कट्टा लिये दिखाई दे रहा था दिनाक 08.07.21 को दोपहर में निरीक्षक संजय बेदिया, थाना प्रभारी नौगॉव को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि सोशल मीडिया पर कट्टा सहित फोटो अपलोड करने वाला वही व्यक्ति नैगुंवा बैरियल नौगाँव बेलाताल रोड, नैगुवा के पास अपराध करने की नियत से कट्टा लिए घूम रहा है जो मुखबिर की सूचना पर निरी0 संजय बेदिया, थाना प्रभारी नौगॉव के मार्गदर्शन में उनि० शैलेन्द्र यादव द्वारा हमराही बल के आरोपी चरण सिंह राजपूत पिता बहादुर सिंह राजपूत उग्र 20 वर्ष नि0 ग्राम नैगुवा थाना नौगाँव को मौके से गिरफतार कर आरोपी के विरूद्ध थाना पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त कारवाही में निरीक्षक संजय बेदिया थाना प्रभारी

नौगाँव, उनि० शैलेन्द्र यादव, प्र0आर0 हृदेश, भूपेन्द्र, व0आर0 हरदीन, आर0 गजेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र

सिंह राजावत की भूमिका रही।


No comments