थाना सिविल लाइन पुलिस ने किया हत्या के आरोपियों को 02 दिन में गिरफ्तार :-
श्रीमान अनिल शर्मा पुलिस महानिरीक्षक महोदय सागर जोन सागर,श्रीमान विवेक राज सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय छतरपुर रेंज छतरपुर , श्रीमान पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में, श्रीमान नगर पुलिस अधी0 महोदय श्री लोकेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी सिविल लाइन निरी0 राजेश बंजारे एवं टीम ने किया हत्या के आरोपियों को 02 दिन में गिरफ्तार ।
घटना का संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 26/06/2021 को फरियादी गिरधारी कोंदर पिता परसराम कोंदर उम्र 28 साल निवासी छत्रसाल नगर छतरपुर ने थाना पर रिपोर्ट किया था कि शाम करीब 07 बजे यह अपने भाई बृजेन्द्र कोंदर के साथ मोटरशायकिल से दीनदयाल पार्क वाली गली से अपने घर तरफ जा रहा था यह पीछे बैठा था, मोटरसायकिल भाई बृजेन्द्र कोंदर चला रहा था उसी समय अचानक सामने से 3 लड़के एक मोटरशायकिल से आये और चलती मोटरशायकिल के सामने अडा दी जिससे मैं और मेरा भाई मोटरशायकिल सहित जमीन पर गिर गये थे । तीनों मोटरशायकिल से नीचे उतरकर मेरे भाई बृजेन्द्र कोंदर की मारपीट करने लगे मैं बीच बचाव करने लगा उसी समय एक लड़के ने चाकू निकाल कर जान से मारने की नियत से मेरे भाई बृजेन्द्र कोंदर के पेट में चाकू मार दिया जिससे भाई बृजेन्द्र कोंदर के पेट से खूंन निकलने लगा था । जो जमीन पर गिर गया था तब तीनों मोटरशायकिल से भाग गये थे। मेरा भाई बृजेन्द्र कोंदर खूंन से लतपथ हालत में तडफ रहा था फिर मैं अपने भाई बृजेन्द्र कोंदर को लेकर सरकारी अस्पताल ले गया था जहां डाक्टर साहब ने भाई बृजेन्द्र कोंदर की मृत्यु हो जाना बताया था। इसके बाद घटना की थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट की थी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 413/21 धारा 341,302,34 ताहि0 3(2)(5) एससी एसटी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस व्दारा किया गया प्रयास :- घटना को गम्भीरता से लेते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर, थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश बंजारे, सउनि राजेन्दर् सिंह बागरी, काप्रआर 724 हरचरण सिंह, काप्रआर 913 बृजेश यादव एवं आर 360 धर्मेन्द्र सरवैया की टीम ने अथक प्रयास करते हुए आज दिनांक 28/06/21 को अप्रहेण्ड कर घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोटरशायकिल बरामद की गयी। तीनों विधि विरुद्ध किशोरों को माननीय न्यायालय पेश किया गया। जिन्हें माननीय न्यायालय द्वारा बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।
No comments