मोटरसाइकिल चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
चोरी गई 01 मोटरसाइकिल, चोरी गई एक अन्य मोटरसाइकिल के पार्ट एवं घटना में प्रयुक्त 01 मोबाइल फोन बरामद
घटना का संक्षिप्त विवरण - फरियादी दयाराम पिता स्व. पिता देवदीन आरख उम्र 36 वर्ष एवं फरियादी सत्यम सिंह राजपूत पिता रामकरण राजपूत उम्र 24 द्वारा अलग-अलग दिनांक को चौकी बीरा थाना अजयगढ़ में अपनी मोटरसाइकिल चोरी हो जाने संबंधी रिपोर्ट की गई दोनो फरियादियों की रिपोर्ट पर चौकी बीरा थाना अजयगढ़ में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अलग -अलग अपराध कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही - मोटरसाइकिल चोरी होने की बढ़ती वारदातो को पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा गंभीरता से लेते हुये अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बी.के. एस. परिहार एवं अनु. अधि. (पुलिस) अजयगढ़ श्री बी.एस. परिहार के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक अरविन्द कुजूर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें चौकी प्रभारी बीरा उनि एम.पी. दाहिया को शामिल किया गया । उक्त पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के गाँवों में अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई । पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया जिसके फलस्वरूप दिनांक 15/07/21 को मुखबिर द्वारा चौकी प्रभारी बीरा उनि एम.पी. दाहिया को सूचना दी गई कि ग्राम बीहर सरबरिया के पास एक व्यक्ति चोरी गई मोटर साइकिल के साथ दिखा है चौकी प्रभारी बीरा द्वारा उक्त सूचना के आधार पर मुखबिर के बताये स्थान पर पहुँचकर उक्त संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई जिसने अपने 03 अन्य साथियो के साथ मिलकर दोनो घटनाओं में मोटर साइकिल चोरी करना स्वीकार किया पुलिस द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिलों में से 01 मोटर साइकिल TVS कंपनी की आरोपी के कब्जे से बरामद की गई एवं आरोपी द्वारा 01 अन्य मोटर साइकिल को बेचना बताया गया आरोपी के बताये अनुसार पुलिस द्वारा चोरी गई मोटरसाइकिल को खरीदने वाले आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया आरोपी द्वारा पूँछताछ पर मोटरसाइकिल को खोलकर अलग-अलग पार्ट में रखे होना बताया गया पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से मोटरसाइकिल के अलग-अलग पार्टों को बरामद किया गया । चोरी की वारदात में शामिल 03 आरोपी फरार है पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपियो को बहुत जल्द गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों से पूँछताछ पर अन्य चोरियों के मामलों में खुलासा होने की संभावना है ।
जप्त सामग्री - चोरी गई TVS कंपनी की मोटरसाइकिल क्रमांक MP 16 MQ 5490, चोरी गई एच.एफ. डीलक्स गाड़ी के अलग-अलग पार्ट एवं आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त 01 मोबाइल कुल मशरूका कीमती करीब 70 हजार रूपये ।
सराहनीय योगदान - उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक अरविन्द कुजूर, चौकी प्रभारी बीरा उनि एम.पी. दाहिया, आर0 भूरी सिंह , सुशील मिश्रा , दिनेश अवस्थी, अमित द्विवेदी, रामनिवास गुर्जर, अश्वनी अनुरागी की सराहनीय भूमिका रही है ।
No comments