ads header

Breaking News

नौगॉव पुलिस ने गुमशुदा को मात्र 03 घंटे के अन्दर किया दस्तयाब

 जिले में अपहृताओं/गुमशुदाओं की त्वरित दस्तयाबी हेतु आपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है जिसमें पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री सचिन शर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को गुमशुदाओं की दस्तयाबी करने हेतु निर्देशित किया गया है-

दिनॉक 18.07 21 को फरियादी राकेश कुमार पिता हरीशंकर जोशी नि० कीरतपुरा थाना नौगाँव द्वारा अपनी लडकी कु. रागिनी जोशी उम्र 15 वर्ष 07 माह का बिना बतायें कही चले जाने के संबंध में रिपोर्ट किया जो लडकी नाबालिग होने से थाना पर अपराध क्र0-358/21 धारा 363

ताहि का पंजीबद्ध किया गया। मामले मे निरी0का0 संजय बेदिया, थाना प्रभारी नौगॉव के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल उपनिरी0 संजय पाण्डे के नेतृत्व में ठीम गठित की गई जो निरी0 संजय वेदिया, थाना प्रभारी नौगॉव के निर्देशन में उनि० संजय पाण्डे थाना नौगाँव द्वारा हमराही बल की मदद से गुमशुदा/अपहृता कु० रागिनी जोशी उम्र 15 वर्ष 07 माह को बस स्टैण्ड, नौगाँव से दस्तयाब कर बाद कार्यवाही परिजनों को सुपुर्द किया। उपरोक्त कार्यवाही में निरी0 संजय वेदिया थाना प्रभारी नौगॉव, उनि संजय पाण्डे, आर0 मुकेश, देवीदास, अनूप,

आकाश व म0आर0 उमाराजा बुन्देला की भूमिका रही।


No comments