बिहटा रामपुर के जंगल से भैंस चोरी करते 06 आरोपियों को ग्रामीणों ने पकड़ा
बिहटा रामपुर के पास जंगल में शनिवार की रात ग्रामीणों ने भैंस चोर गिरोह की घेराबंदी की। इसमें 06 आरोपियों आलम खान उम्र 40,सब्बीर खान उम्र 33,साहिल खान 24 निवासी ईशानगर व बबलू यादव उम्र 28, रतन सिंह 60, चतुर सिंह 29 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार ग्राम बिहटा रामपुर के आसपास के जंगल में कई महीनों से भैंस चोर सक्रिय है। जो जंगल में घास चरने आई भैंसों को चुरा लेते और कहीं ले जाकर बेच देते थे। शनिवार आरोपी आलम खान सब्बीर खान शाहिल खान बबलू यादव रतन सिंह चतुर सिंह जंगल पहुंचे। जंगल में भैंस के खेतों में बैठी एक भैंस को चुराकर रास्ते ले जाने लगे।
चोरी गई भैंस की आवाज सुन दूसरी भैसों ने किया शोर
चोर भैंसों को दो मीटर लाए कि खेतों में बैठी अन्य भैंसे आवाज करने लगी। इससे आसपास बैठे ग्रामीण पहुँच गए। आरोपियों की नजर ग्रामीणों पर पड़ी। उन्होंने भैंस को पेड़ से बांध दिया और भागने लगे। ग्रामीणों ने ईशानगर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी दीपक सिंह यादव बिहटा रामपुर के जंगल पहुंचे। थाना प्रभारी दीपक सिंह यादव ने बताया 06 आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 108/21 धारा 379 के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी जंगल में घास खाने आई भैंसों को दिन में चोरी कर लेते थे और रात में जंगल के रास्ते ही ईशानगर से बाहर ले जाने की बात सामने आई है। वहीं इस कार्यवाही में थाना प्रभारी दीपक सिंह यादव ,राजेन्द्र तिवारी,धर्मेंद्र, राजेन्द्र सिंह,सतीश यादव,मनीष,नरेंद्र प्रजापति, गुमान प्रजापति,की मुख्य भूमिका रही।
No comments