श्रीमन नारायण संस्कृत पाठशाला भीमकुंड में भागवत कथा का आयोजन आज से: श्रीमद जगद्गुरु रामानुज रामानुजाचार्य बैकुंठ वासी श्री श्री 1008 श्री स्वामी विष्णु प्रपन्नाचार्य जी महाराज की मूर्ति अनावरण उत्सव प्रारंभ:
पं. गणेश प्रसाद मिश्र एवं श्रीमती शांति मिश्रा जी की पुण्य स्मृति में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ आज प्रातः प्रारंभ हुआ। विभिन्न संस्कृत विद्वानों की उपस्थिति में गणपति एवं विभिन्न देवताओं का पूजन एवं कलश स्थापना की गई। इस अवसर पर दोपहर 3:00 बजे व्यासपीठ पर विराजमान श्री राहुल कृष्ण शास्त्री जी के द्वारा कथा का मंगलाचरण किया गया ।शास्त्री जी वृंदावन धाम से पधारे हुए हैं ।इस अवसर पर श्री स्वामी शंकर्षणाचार्य जी एवं श्री नारायण आचार्य जी महाराज, न्यास एवं प्रबंध समिति के सभी सदस्य, शिक्षक, छात्र एवं भक्त मंडल क्षेत्र वासी उपस्थित रहे। ज्ञातव्य हो कि भीमकुंड एक ऐतिहासिक स्थल है।यहां की गुफाएं और वहां स्थित नीला जल एक विशेष संदेश देता है। यहां पर स्थित संस्कृत पाठशाला का पुनरुद्धार करने के लिए पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास ने पिछले दिनों शिक्षकों का सम्मान किया था और आगे भी इस स्थान पर संस्कृत भाषा के उन्नयन के लिए कार्य करने की योजना है। पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र एवं श्रीमती प्रमिला मिश्रा तथा संकल्प ने दिल्ली से आज भागवत कथा का संकल्प किया। पंडित घनश्याम शास्त्री, कमलनयन अवस्थी नीरज मिश्रा जी के नेतृत्व में यह सात दिन का भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय जनता से अनुरोध है प्रतिदिन शाम को 3:00 बजे से 6:00 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का रसास्वादन करें। 23 तारीख को भागवत कथा पूर्ण होगी एवं 24 जुलाई गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री गुरुजी की प्राण प्रतिष्ठा होगी।इस अवसर पर भंडारा होगा ।सभी सुधी जन इस अवसर पर भीमकुंड स्थान पर पधार कर अपना जीवन धन्य करें।
No comments