तहसील में सपाईयों ने किया विरोध प्रदर्शन , 16 सूत्रीय मांगों को लेकर सौपा ज्ञापन
माधौगढ़ (जालौन) - गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन हुआ जिसमें तहसील माधौगढ़ में में सपाईयों द्वारा विरोध प्रदर्शन हुआ एवं 16 सूत्रीय मांगों को लेकर सपा ने प्रदशर्न किया जिसमे बढ़ती महंगाई, कानून व्यवस्था, रोजगार की मांग जैसी प्रमुख मांगें शामिल हैं
प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में विपक्ष पर हमला बोलते हुए कई शब्दों से बार किये व सरकार की नीतियों को लेकर हुए प्रदर्शन में सपा एमएलसी रमा निरंजन व प्रति निधि आर पी निरंजन , जिला सचिव प्रबल प्रताप सिंह , अशोक राठौर , राजा केशवेन्द्र सिंह जूदेव , अमर सिंह मास्टर , राधबेन्द सिंह भादौरिया ब्लाक अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति अन्य सपाईयों ने विपक्ष की नीतियों पर हमला बोलते हुए तीखे तीखे शब्दों से बार किये तो वहीं प्रबल प्रबल प्रताप ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पंचायत चुनावों के अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुखों के चुनाव में जो गुण्डागर्दी और लोकतंत्र की हत्या भाजपा राज में हुई है उसकी कोई कल्पना नहीं थी। नामांकन के समय विपक्ष के प्रत्याशी प्रस्तावकों, समर्थकों ने महिलाओं के साथ शर्मनाक घटना व अभद्रता सत्ता रूढ़ भाजपा सरकार की गिरी हुई मानसिकता का प्रमाण है। सरकार पूरी तरह निरंकुश हो कर आम लोगों की आवाज दबा रही है व प्रदर्शन के दौरान सपा ने प्रदेश सरकार के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि इस सरकार में आम लोगों का हित नही है। सरकार की नीतियों से जनता ऊब चुकी है। अब समय आ गया है कि आगामी चुनाव में जनता जवाब देकर समाज वादियों की सरकार बनाएगी इस दौरान सपा के विरोध प्रदर्शन में सोनू तोमर , परमात्मा शरण फौजी , अशुतोष दुवे , हरिनारायण ऊमरी , जंगबहादुर भगवानपुरा , संजय मिझौना , जितेन्द्र यादव , हेमन्त प्रजापति , सुनील विश्वकर्मा , कपूर यादव , शिवम पचौरी , विवेक अटागॉव , अनुपम गुर्जर , सत्यपाल कुशवाहा , मयंक ओझा , अन्य सपाई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
उरई से { राहुल वर्मा की रिपोर्ट
No comments