2 साल से फरार गैरम्यादी गिरफ्तारी वारंटी समर ढाली वल्द महेंद्र उर्फ़ प्रताप ढाली उम्र 38 साल साकिन ग्राम बाबूपुर थाना बृजपुर को विधिवत गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बी.के.एस. परिहार एवम अनु.अधि,(पुलिस) अजयगढ़ श्री बी .एस.परिहार के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बृजपुर बखत सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक पुलिस ठीम का गठन किया गया जिसमें MJCR- 54/15 धारा - 125(3) CRPc अन्तर्गगत 2 साल से फरार गैरम्यादी गिरफ्तारी वारंटी समर ढाली वल्द महेंद्र उर्फ़ प्रताप ढाली उम्र 38 साल साकिन ग्राम बाबूपुर थाना बृजपुर को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया जिसमे सहयोगी की भूमिका में asi राकेश सिंह , दिनेश सोलंकी, सैनिक दयाशंकर
No comments