चतुर्माश कलश स्थापना समारोह वर्ष 2021------------------------------ -------------------------------------------- झुललक विश्वप्रभु सागर जी महाराज का बड़े धूमधाम से हुआ चतुर्माश कलश स्थापना समारोह
छतरपुर:- 28/07/2021 आदिनाथ जिनालय बड़ा मंदिर बजरिया सिटी में झुललक श्री विश्वप्रभु सागर जी का चतुर्माश कलश स्थापना समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
जैन समाज प्रवक्ता अजित जैन बताया कि परम पूज्य आचार्य श्री विराग सागर जी महाराज के सुयोग्य शिष्य झुललक श्री विश्वप्रभु सागर जी महाराज का 2021 का मंगल चतुर्माश महाराजा छत्रशाल की नगरी छतरपुर जिले के आदिनाथ जिनालय बड़ा मंदिर मैन सिटी बजरिया में हो रहा है । बड़े मंदिर बजरिया में आज का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ , सर्व प्रथम जिन भगवान का अभिषेक पूजन की गई फिर आचार्य श्री विराग सागर जी महाराज की पूजन की गई उसके बाद चतुर्माश कलश स्थापना की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई ।चतुर्माश कलश सम्यक दर्शन , सम्यक ज्ञान ,सम्यक चरित्र ,ऐसे तीन रत्नत्रय रूपी मैन कलश ओर 21 छोटे कलशों के माध्यम से स्थापना की गई जिसे श्रावक गण ने कलशों की बोली लगाकर अपने भाग्य को जगाया ओर कलश लेकर स्थापना की पहला कलश छतरपुर जैन समाज के अध्यक्ष श्री जय कुमार जी जैन ने ली, दूसरा कलश श्री प्रकाश चंद जी जैन गुलगंज बालो ने लिया तीसरा कलश श्री संतोष जैन बड़कुल ( पहलवान ) ने ली । और ओर विश्व में सुख ,शांति बनी रहे ऐसी मंगल मंगल भावना से तीनो लोगो ने कलश स्थापित किये । साधु संत चतुर्माश इसलिये करते है कि इस मौसम में वर्षा अधिक ओर लगातार होती है जिससे जिससे छोटे छोटे जीव अधिक मात्रा उतपन्न हो जाते है और विचरण करने में जीवो की हिंसा होती है और चतुर्माश में साधु संत तप साधना अधिक करते हैं और अपनी आत्मा में लीन रहते हैं ओर श्रावको को ध्यान , स्वाध्याय के माध्यम से शिक्षा देते है ओर आत्मा से परमात्मा की ओर जाने का रास्ता वर्षा योग के समय बताते है ओर कैसे मुनष्य पर्याय को सार्थक की जाए इसका मार्ग बताते है चतुर्मास के समय साधु संत जितनी भी तप साधना करते हैं उसका फल जो कलश स्थापना करवाता है उनको भी मिलता है इसी माध्यम से कलशों की स्थापना श्रावको के माध्यम से की जाती है और चार महीने धर्म ध्यान करते है । कार्यक्रम का संचालन राजेश बड़कुल ने किया चतुर्मास कलश स्थापना समारोह में महिला पुरुष और वरिष्ठ जन सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे जिनमें मुख्य रूप से जैन समाज अध्यक्ष जय कुमार जी जैन महामंत्री श्री सुदेश जी जैन , अरुण कुमार जैन संतोष पहलवान दादा ज्ञान चंद जी जैन दादा सुरेंद्र बड़कुल देवराज जैन ,महेंद्र जैन ,जिनेंद्र जैन , श्री मति ममता जैन श्री मति सुनीता जैन ,श्रीमती बबीता जैन ,श्री मति विमला जैन ओर भी सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे ।
No comments