ads header

Breaking News

विद्युत बकायादारोें के 781 कनेक्शन काटे गये मीटर से छेड़छाड़ कर चोरी करने पर 153 प्रकरण बनें

 छतरपुर शहर में विद्युत बिल बकायादारों के विद्युत कनेक्शन काटे जाने के लिए 1 जुलाई से शुरू हुये अभियान में 7 जुलाई तक 781 विद्युत कनेक्शन काटे गये। कार्यपालन अभियंता संभाग पूर्वी क्षेत्र छतरपुर ने बताया कि कनेक्शन काटे जाने की कार्यवाही सतत् जारी रहेगी। राजस्व वसूली के लिए छतरपुर शहर सहित वितरण केन्द्रों के विभिन्न नगरों एवं ग्रामों में बनाये दल प्रतिदिन कार्यवाही कर रहे है। इसके अलावा प्रतिदिन तीव्र गति से विद्युत कनेक्शन भी काटे जा रहे है। काटे गए कनेक्शनों के उपभोक्ता चोरी करते हुये विद्युत का उपयोग न कर सकें, इस बात की भी निगरानी कराई जा रही है। विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत सीधे तार डालकर और मीटर से छेड़छाड़ करते हुए विद्युत चोरी करने वाले तथा स्वीकृत भार से अधिक भार की स्थिति में प्रकरण बनाए जा रहे है। जिसके तहत 7 जुलाई तक 153 प्रकरण बनाए गए।


No comments