ads header

Breaking News

छतरपुर पुलिस का मानवीय चेहरा पितृ विहीन कन्या गोला केवट की शादी मे पिता की भूमिका निभाकर सहयोग किया गया

 बंसिया थाना प्रभारी राजकुमार लिटौरिया की सराहनीय पहल देखने को मिली


 बंसिया थाना अंतर्गत ग्राम मन्नी का पुरवा मे दिनांक 30/04/21 को रजवा केवट का देहांत हो गया था जिनकी लड़की का विवाह 15 दिवस बाद ही था,  परिवार के मुखिया के स्वर्गवास हो जाने से परिवार मे समस्याओ का पहाड़ टूट पड़ा, जैसे तैसे जीवन यापन करने लगे परिवार जन,  वही दूसरी ओर  कन्या गोला केवट के विवाह हेतु आर्थिक समस्या का सामना करना पड रहा था।

जिसकी जानकारी बंसिया थाना प्रभारी राजकुमार लिटौरिया को मिली थाना प्रभारी तत्काल कन्या गोला के निज निवास पर जाकर आर्थिक सहयोग किया

थाना प्रभारी द्वारा राशन, वस्त्र आदि भेट कर पितृ विहीन कन्या गोला केवट का पूजन किया पिता की भूमिका का निर्वहन करके विवाह समारोह सम्पन्न कराया।।

क्षेत्रीय जनता ने थाना प्रभारी का आभार ब्यक्त किया


No comments