आगामी त्यौहारों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पन्ना के द्वारा किया गया थानो का भ्रमण
आज 10 जुलाई को पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना के द्वारा आगामी त्यौहारो मे लाईन आर्डर की स्थिति नियंत्रण रखने हेतु पन्ना जिले के थानो एवं चौकियों का भ्रमण किया गया जिसमे थाना गुनौर , अमानगंज , पवई , सिमरिया एवं चौकी हरदुआ , मोहन्द्रा मे जाकर आगामी त्यौहार जैसे भगवान जगन्नाथ स्वामी की यात्रा एवं लाईन आर्डर की स्थिति को निर्मित ना हो इस हेतु आवश्ययक सुझाव एवं दिशा निर्देश दिए साथ ही थानो के भ्रमण के दौरान थानो मे उपस्थित फरियादियो की समस्याओं को सुना एवं थाना प्रभारियों को फरियादियों की समस्या सुनकर जल्द निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए । पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना के द्वारा थानो मे अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियो /कर्मचारियों को पुरूस्कृत किया गया साथ ही लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियो /कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गई ।
No comments