बड़ा मलहरा में हुई शांति समिति बैठक
बड़ा मलहरा में पुलिस द्वारा शांति समिति की बैठक नगर पालिका की सभा कक्ष की सभा कक्ष में की गई
जिसमें मुस्लिम समाज कि आने वाले त्योहार ईद के लिए छह छह लोगों की अनुमति दी गई और साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए करने को कहा गया है और नगर के व्यापारियों ने नगर में बड़ी समस्याओं को लेकर एसडीएम को अपनी अपनी समस्याएं बताई जिसमें मुख्य रुप से लगने वाली हॉट बाजार को यथा स्थान करने के लिए और बिजली की कटौती एवं वार्ड में आने वाले पानी की समस्या और और साथ ही साथ रोड पर बेकर बनाने की बात कही ताकि सड़क पर होने वाले हादसे कम हो सके जिसमें मुख्य रूप से एसडीएम विकास आनंद जनपद सीईओ अजय सिंह एसडीओपी आरआर साहू बड़ा मलहरा टीआई जगतपाल सिंह डॉ रमेश असाटी डॉ रमेश अग्रवाल महेश देवडिया एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
No comments