थाना गुलगंज की पुलिस ने अवैध शराब पर की कार्यवाही
दिनांक 01.07.2021 को दौरान देहात भ्रमण के मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सिद्ध बाबा मंदिर अनगौर के पास एक पेड के नीचे 07 पेटी शराब छिपाकर रखा है जो शराब ले जाने की तैयारी मे वही खडा है। मुखबिर की सूचना पर मय हमराही पुलिस बल के श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर के मार्ग दर्शन मे तथा श्रीमान एसडीओपी महोदय बडामलहरा श्री राजाराम साहू के निर्देशन पर उपनिरी शैलेन्द्र चौरसिया,उपनिरी के.के. कटारे, सउनि लखन लाल चौवे, प्र.आर. 133 ब्रजराज सिंह एंव आरक्षक 1068 सतीश परसारिया मुखविर के बताये स्थान पर पहुचकर घेरा बंदी कर एक आरोपी को पकडा एवं आरोपी के कब्जे मे रखी 07 पेटी अवैध शराब मिरिन्डा देशी लाल कुल 315 क्वार्टर कुल मात्रा 63 लीटर शराब कुल कीमती 31500/- रूपये की आरोपी के कब्जे से जप्त की गयी। आरोपी ने शराब का लायसेंस नही होना बताया। आरोपी ने अपना नाम भानू राय पिता बल्देव राय उम्र 20 साल निवासी गंज तिगड्डा बडामलहरा का होना बताया। आरोपी का कृत्य आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय होने से विधिवत कार्यवाही कर आरोपी भानू राय पिता बल्देव राय उम्र 20 साल निवासी गंज तिगड्डा बडामलहरा के विरूध अपराध क्रमाक 112/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। उक्त कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध शराब के विरूध चलाए जा रहे अभियान के तहत श्रीमान एसडीओपी महोदय बडामलहरा, श्री राजाराम साहू के मार्ग दर्शन मे उपनिरी शैलेन्द्र चौरसिया, उपनिरी के.के. कटारे, सउनि लखन लाल चौवे, प्र.आर. 133 ब्रजराज सिंह एंव आरक्षक 1068 सतीश परसारिया एंव मुखविर के सहयोग मे की गयी।
No comments