टोक्यो ओलपिंक मे सहभागिता कर रही भारतीय टीम की विजय को लेकर भेजे गये शुभकामनाएं संदेश । क्षेत्रीय विधायक समेत गणमान्य नागरिकों ने दी बधाई ।
निवाडी :-- जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक खेल प्रतियोगिताएं दिनांक 23 जुलाई 2021 से 8 अगस्त 2021 तक आयोजित की जानी है ।
टोक्यो ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में सहभागिता कर रही भारतीय टीम का हौसलाअफजाई करने सहित भारत को विजयी होने के उद्देश्य से निवाडी जिला खेल विकास संघ के द्वारा स्थानीय नगर परिषद निवाडी प्रागंण में शुभकामनाएं संदेश कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम मे मुख्यातिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक अनिल जैन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डा.नंदकिशोर नापित , राजेश पटैरिया एवं निवाडी तहसीलदार निकेत चौरसिया , नगर परिषद सीएमओ आर एस अवस्थी , महाविद्यालय क्रीडाधिकारी प्रदीप अवस्थी , कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार समेत आर पी तिवारी पीटीआई उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का सारगर्भित मंचसंचालन आइसना पत्रकार संगठन निवाडी जिलाध्यक्ष पत्रकार कवि विवेक भास्कर के द्वारा किया गया ।
क्षेत्रीय विधायक श्री अनिल जैन ने कार्यक्रम का शुभारंभ हस्ताक्षर वोट एवं सैल्पी पोस्टर का फीता काटकर किया है ।
सर्वप्रथम जिला निवाडी खेल विकास संघ के सदस्य कुलदीप दुबे के द्वारा आमंत्रित अतिथियों की आगवानी एवं कार्यक्रम के संदर्भ मे स्वागत भाषण दिया गया ।
कार्यक्रम में उपस्थित डा.नंदकिशोर नापित , राजेश पटैरिया , कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार , निवाडी तहसीलदार निकेत चौरसिया ने संयुक्त रूप से देश के नाम मंच को सम्बोधित किया तथा टोक्यो ओलंपिक में आगामी 23 जुलाई 2021 को शिरकत करने वाली भारतीय टीम को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके विजय होने की कामना की है इसके साथ ही खेल प्रगति के संदर्भ में भी अपने अपने विचार मंच के माध्यम से सांझा किये ।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप मे उपस्थित क्षेत्रीय विधायक अनिल जैन ने अपने सम्बोधन के दौरान सभी भारतीय खिलाडियों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए टोक्यो ओलंपिक में विजयी होने की भी अग्रिम शुभकामनाएं बधाई भारतीय टीम को दी है ।
इसके साथ ही विधायक श्री जैन ने जिला निवाडी खेल विकास संघ के सक्रिय सदस्य पदाधिकारी प्रदीप अवस्थी , कुलदीप दुबे , साधना सिंह , धीरू गुप्ता , सुनील यादव , कवि विवेक भास्कर की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए कार्यक्रम को सराहा ।
क्षेत्रीय विधायक अनिल जैन ने युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे अधिक से अधिक शिक्षा ग्रहण करते हुए खेलकूद की गतिविधियों में भी सहभागी बने और आगे चलकर देश का कीर्तिमान स्थापित करे ।
इस दौरान उन्होंने मंच के माध्यम से खेलकूद से जुडी हुई सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे भी संक्षिप्त उद्बोधन दिया है ।
नगर परिषद सीएमओ आर एस अवस्थी ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों समेत आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है ।
कार्यक्रम पश्चात विधायक श्री अनिल जैन समेत शहर के बुध्दजन गणमान्य नागरिकों ने हस्ताक्षर वोर्ड पर हस्ताक्षर करते हुए सैल्पी पोस्टर पर सैल्पी ली ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से
अनूप बडौनिया , रोहन मनी जैन , प्रवेन्द्र खरे , अंकित पवन चतुर्वेदी , आशिक चौधरी बुन्देलखण्ड अकाडमी कोच , दिनेश दुबे , संदीप दुबे , मयंक खरे , मयंक साहू , ऋषि खेवरिया , अनिल यादव घूघसी , तिलक राज अहिरवार , शिवम दांगी , नरेन्द्र सिंह दांगी , नीरेन्द्र यादव , श्रध्दा साहू , अंजना गुप्ता , अंजना गुप्ता , बेटी पटेल्, रीना, श्रध्दा , शिवानी यादव ,
गीता यादव , सोनाली , सीमा अग्रवाल , समेत नगर के प्रबुधजन गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
No comments