ads header

Breaking News

थाना पिपट पुलिस की मानवता.... कमजोरी के कारण गिरकर घायल होने वाली एक माह के बच्चे की मां को थाने के वाहन से छतरपुर अस्पताल पहुंचाया

 थाना प्रभारी पिपट उप निरीक्षक धर्मेन्द्र जोनवार शासकीय कार्य से छतरपुर जा रहे थे उसी दौरान थाना क्षेत्र मातगुवा के ग्राम चौका के पास सागर छतरपुर मार्ग पर ग्राम नंदगांव निवासी किस्सू पाल अपनी पत्नी रज्जू पाल को बैठाकर अपने 1 माह के बच्चे को दिखाने जिला अस्पताल मोटरसाइकिल से जा रहा था जो कमजोरी के कारण उसकी पत्नी को मोटरसाइकिल पर बैठे बैठे चक्कर आने से अचानक नीचे गिर गई और घायल हो गई। पुलिस ने मानवता दिखाते हुए दंपति को शासकीय वाहन में सुरक्षित बैठाकर इलाज के लिए बच्चे सहित जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया।


No comments