ads header

Breaking News

आज प्रातः संत शिरोमणि आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महाराज की परम प्रवाहक शिष्या परमपूज्या आर्यका मां दृणमती माता जी के आगमन पर विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ऐतिहासिक मंदिरों की नगरी कला तीर्थ खजुराहो के शिल्पी चोराहे पर बुंदेली कलाकारों एवं ढोल नगाड़ों की ध्वनि के बीच बडी संख्या में खजुराहो के जैन समाज

 हिन्दू समाज एवं समरसता के प्रतीक बुद्धिजीवियों एवं पर्यटन से जुड़े व्यापारियों होटल एवं गाइड एशोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा स्वागत गर्म जोशी से किया गया। इसके पश्चात बड़ी संख्या में भगवान श्री मतंगेश्वर मंदिर के तिराहे पर सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा जी के निर्देशों पर पंडित सुधीर शर्मा जी के संयोजन में आरती एवं पुष्प वर्षा के साथ परमपूज्य माता जी एवं आर्यका माँ संघ के सदस्यों का आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की जयकारों के बीच तथा योगी बेध्यराज माखन जी एवं ओशो गुरु प्रेम चेतन्य जी द्वारा मंत्रो का उच्चारण कर सनातन संस्कृति से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया तथा माता जी का मंगल चातुर्मास हेतु स्वागत वंदना कुमारी सृष्टि भारती एवं स्कूली बच्चियों  द्वारा की गई। इस शोभा यात्रा का समापन दुलादेव चौक होते हुए जैन मंदिर परिसर में हुआ। परम पूज्या आर्यका मां ने अपने उद्बोधन में उपस्थित कटनी, पन्ना, पवई, अमानगंज, बमीठा के कार्यकर्ताओं का विहार में स्वय सेवा के लिए आशीर्वाद दिया तथा पंडित सुधीर शर्मा जी द्वारा जिनालय के लिए दान की गई जमीन के लिए एवं खजुराहो में हुए भव्य स्वागत के लिए अपने आशीर्वाद वचन प्रदान किये। इस शोभा यात्रा का संचालन श्री राकेश जैन , विनोद जैन, रमेशचंद्र जैन, ऋषव जैन, अनूप जैन, प्रदीप जैन , मुकेश जैन ने किया तथा बुंदेलखंड विकास निधि बैंक के सीईओ श्री विकाश चतुर्वेदी जी एवं उनकी धर्म पत्नी श्रीमती वर्षा चतुर्वेदी जी, चार्ली राजा , किशोरी रजक, विनोद भारती, परशुराम तिवारी, रविन्द्र पाठक , राकेश रजोरिया, सचिन पाठक , गौरव शर्मा, चंद्रप्रकाश रजक,एवं बड़ी संख्या में भाजपा विश्वहिंदू परिषद एवं आर एस एस के स्वयं सेवक शामिल हुए।



No comments