थाना गौरीहार पुलिस ने चोरी के माल सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
फरियादी श्री धर्मेन्द्र उर्फ दंगल यादव पिता श्री फूल सिंह यादव उम्र 26 साल निवासी ग्राम पहरा ने थाना गौरिहार में रिपोर्ट किया था कि मैं ग्राम पहरा का रहने वाला हूं। पत्थर तोड़ने के लिये अपने ट्रेक्टर से कम्प्रेसर व लोहे की डाई फसाकर होल करने का काम करता हूं। दिनांक 03.07.2021 को अपना ट्रेक्टर महिन्द्रा 275 डीआई अपने खलिहान में बस स्टैंड के पास खड़ा कर दिया था, जिसमें पत्थर में होल करने वाली कम्प्रेसर मशीन एवं डाई भी फसी थी।सुबह दिनांक 04.07.021 को खलिहान में जाकर देखा, तो ट्रेक्टर के कम्प्रेसर में लगी डाई कीमती करीबन 20,000 रूपये नहीं थी। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक-194/2021 धारा 379 भादवि0 कायम किया जाकर अनुसंधान में लिया गया।
की गई कार्यवाही- पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री सचिन शर्मा द्वारा उक्त घटना में चोरी गये माल की तलाश व अज्ञात आरोपियों को ज्ञात कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु थाना प्रभारी गौरिहार को निर्देशित किया गया था। थाना प्रभारी गौरिहार द्वारा एसडीओपी लवकुशनगर श्री पी.एल. प्रजापति के मार्गदर्शन में घटनास्थल के आसपास के बोरवेल, खेतों में बनी घासफूस की झोपडियों में पुलिस बल की सहायत से तलाश करने पर दिनांक 27.7.2021 को आरोपी राजकुमार कुशवाहा पिता श्री कामता उम्र 35 साल निवासी ग्राम खड्डी के खेत में बनी झोपड़ी से चोरी गई ट्रेक्टर कम्प्रैसर की डाई कीमती करीब 20,000 रूपये बरामद की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, सउनि. सुरेश विश्वकर्मा, कार्य. प्र.आर. हरिशरण यादव, रहीस बाबू, आर. राजीव सैनी, कमल दीक्षित, कमलेष लोधी, नीकेश यादव, सूरजभान, आर. चालक धर्मेन्द्र यादव, म.आर. ज्योति परिहार, अंकिता सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments