पुलिस परेड ग्राउण्ड पन्ना में किया गया बलवा ड्रिल परेड का अभ्यास
पन्ना पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना द्वारा आगामी त्यौहारों को देखते हुये पुलिस के समक्ष आने वाली चुनौतियों से निपटने एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस परेड ग्राउण्ड पन्ना में बलवा ड्रिल परेड का अभ्यास किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री बी के एस परिहार के निरीक्षण एवं रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल के नेतृत्व में अभ्यास हेतु पुलिस बल में से कुछ बल को दंगा करने वाले व्यक्तियों के रूप में एवं कुछ को पुलिस बल के रूप में तैयार किया जाकर अभ्यास किया गया । अभ्यास के दौरान कानून व्यवस्था बिगड़ने एवं बलवा (दंगा) की स्थिति के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा कम से कम बल का प्रयोग कर दंगा पर काबू पाये जाने हेतु अभ्यास किया गया जिसमें भीड़ को तितर बितर करने हेतु समझाइस देने के बाद आँसू गैस पार्टी द्वारा उचित दिशा का ऑकलन करते हुये बलवाइयों पर आँसू गैस के गोले दागने का अभ्यास किया गया । अभ्यास के दौरान बज्र वाहन एवं एम्बुलेंस पार्टी द्वारा भी अभ्यास परेड में हिस्सा लिया गया जिसमें बज्र वाहन से आँसू गैस के गोले फेंकने का अभ्यास किया गया एवं एम्बुलेंस पार्टी द्वारा घायलो को उपचार दिलाये जाने हेतु स्ट्रेचर से ले जाकर एम्बुलेंस में लेकर हॉस्पिटल ले जाने का अभ्यास किया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा बलवा ड्रिल अभ्यास में शामिल पुलिस अधि0/कर्म0 द्वारा अच्छा प्रदर्शन किये जाने पर उत्साहवर्धन करते हुये प्रशंसा की गई ।
No comments