ads header

Breaking News

समाज सेवी हरिओम अग्निहोत्री एवम् भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष शशिकांत अग्निहोत्री ने स्मृति चिन्ह भेंट कर किया प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का भव्य स्वागत---

 आज दो दिवसीय छतरपुर के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री जी का समाज सेवी हरिओम अग्निहोत्री एवं भाजयुमो बड़ामलहरा मंडल अध्यक्ष शशिकांत अग्निहोत्री के द्वारा माल्यार्पण शाल श्रीफल एवम् स्मृति चिह्न भेट कर सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ मुंगवारी स्थित फार्म हाउस पर भव्य स्वागत दिया गया।।

प्रभारी मंत्री भोपाल से होते हुए जब छतरपुर की सीमा पर पहुंचे तो दरगुआ तिगद्दे पर सर्वप्रथम भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शशिकांत अग्निहोत्री के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओ के द्वारा भव्य स्वागत किया गया, इसके बाद सडवा तिगद्दा, बडामलहरा बस स्टेंड, पिपरा पुलिया होते हुए मुंगवारी स्थित अग्निहोत्री कृषि फार्म हाउस पहुंचे जहां भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष शशिकांत अग्निहोत्री के द्वारा सैकड़ो कार्यकर्ताओ के द्वारा पुष्प माला एवम् ढोल नगाढो के साथ प्रभारी मंत्री का स्वागत किया जहां क्षेत्र के तीव्र विकास के सम्बन्ध में विशेष चर्चा भी की, मुंगवारी फार्म हाउस पर प्रभारी मंत्री के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष मलखान सिंह, विधायक प्रदुम्न सिंह लोधी, विधायक राजेश प्रजापति, भाजपा महामंत्री अरविंद पटेरिया प्रमुख रूप से साथ रहे।।

स्वागत कार्यक्रम में शशिकांत अग्निहोत्री, आदित्य पेटरिया, दिनेश मिश्रा, कुलदीप शुक्ला, मानवेंद्र सिंह,कैलाश शुक्ला, नीतेश अवस्थी, वेद पाण्डेय, राजाजू परमार, राजाराम, धीरज जैन, गौरीशंकर यादव, सुरेंद्र सिंह, देवेंद्र,विंदा प्रजापति, पुष्पेंद्र प्रजापति, व्हिया कुशवाहा, संतोष राजपूत, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।।





No comments