मंहगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम अपर कलेक्टर को सौपा ज्ञापन । खाली थाली बजाकर जताया विरोध -- जमकर लगाये नारे
निवाडी :-- बढती मंहगाई डीजल पेट्रोल गैस , डीएपी यूरिया खाद एवं खाद्यान्न सामग्री की दिनोदिन मनमाने ढंग से बढायी जा रही कीमतों के विरोध में जिला युवक कांग्रेस निवाडी के द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला अपर कलेक्टर श्री एस.के. अहिरवार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है ।
बता दे कि जिले भर के समस्त कांग्रेसियों ने स्थानीय गांधी चौराहे पर एकत्रित होकर आमसभा को सम्बोधित करते हुए सरकार द्वारा मनमाने ढंग से आयेदिन डीजल पेट्रोल खाद्यान्न सामग्री की दर वृद्धि पर विरोध दर्ज किया है ।
इसके साथ ही सभी कांग्रेसियों ने खाली थाली बजाते हुए मुख्य बाजार के रास्ते से होते हुए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर पैदल मार्च निकाला है ।
पैदल मार्च के दौरान कांग्रेसियों ने जमकर सरकार के विरोध में नारे लगाये है ।
जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे कांग्रेसियों ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम जिला अपर कलेक्टर एस.के अहिरवार को ज्ञापन सौपते हुए लिखित मांग की है कि
डीजल पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं जिससे आम जनता त्रस्त हो गयी है ।
डीजल की कीमत 100 रूपये पार पहुंच चुकी है ।
जिससे किसान एवं आमजनता परेशान हो रही है बढती मंहगाई के कारण कृषि कार्य में लागत भी दुगुनी हो गयी है ।
इसी तरह पेट्रोल की कीमत 111 रूपये के पार हो चली है जिस कारण आम आदमी पूरी तरह त्रस्त हो चुका है रसोई गैस सिलेंडर 900 पार हो गया ।
बढी किमतों के कारण निर्धन गरीब असहाय लोगो का भरण पोषण बमुश्किल हो पा रहा है ।
कांग्रेसियों ने महामहिम राष्ट्रपति से आग्रह किया कि ज्ञापन में उल्लेखित मांगो को सहानुभूति पूर्वक स्वीकार करते हुए डीजल पेट्रोल रसोई गैस सिलेंडर एवं खाद्यान्न सामग्री की किमतों में कमी लायी जावे जिससे गरीब निर्धन परिवार का भरणपोषण हो सके ।
ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से रत्नेश द्विवेदी युवक जिला कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष , श्रीमती सम्पत चौधरी महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष , इंका नेता रणवीर राजावत , अनूप बडौनिया जिला महामंत्री कांग्रेस , उत्तम यादव , विक्रांत भदौरिया , पुष्पेन्द्र दांगी कालू , मनीष चौधरी , आकाश आर्य , विवेक दुबे ओरछा , राकेश वाल्मीकि , धीरेन्द्र खरे , विमलेश राय , संजीव कुमार , नूरी खांन , रिंकू यादव , आनंद यादव , शान मोहम्मद , योगेश रिछारिया , रजनीश पटैरिया , भानसिंह केवट , मोनू बरार , राकेश सिंह सहित भारी संख्या में कांग्रेसी नेता पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
No comments