ads header

Breaking News

धन सेवा नही जन सेवा की राजनीति करनी है- विधायक नीरजबिनोद दीक्षित

 महाराजपुर//महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के युवा बिधायक श्री नीरजबिनोद दीक्षित द्वारा महाराजपुर विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन महाराजपुर नगर के हटीला सरकार मंदिर में किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं की समस्याओं  और सुझावों को सुना गया एवं आगामी चुनावो की रणनीति के लिए प्रत्येक बूथ लेवल पर कांग्रेस पार्टी को मजबूती दिलाने के लिए कार्यकर्तायो को एकजुटता के साथ कार्य करने के लिए कहा गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर नारायण प्रजापति उपस्थित रहे उनके साथ जिला अध्यक्ष लखन लाल पटेल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंडी अध्यक्ष विनोद दीक्षित,नत्थू यादव,भगवान चरण नायक,आदित्य सिंह मौजूद रहे एवं सभी मंडलम और सेक्टर प्रभारियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित कर जिम्मेदारी सौंपी गई और संगठन को मजबूत करने के लिए कहा गया इस मौके पर बलि पत्रकार, इंद्रपाल चौबे, अशोक चौरसिया ब्लॉक अध्यक्ष, हरेश चौरसिया नगर अध्यक्ष, सत्यप्रकाश चौरसिया, बाला कुशवाहा, झल्लू पटैल के अलावा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे


बैठक उपरांत सभी के साथ बैठकर बिधायक ने लिया सहभोज का आनंद


बैठक के दौरान बिधायक ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप को जहां मेरी जरूरत महसूस हो मुझे बताएं मैं आपके कार्य कराने में कोई कसर नहीं छोड़ूँगा आप सभी आगामी चुनावों की तैयारी में लग जाएं बैठक उपरांत विधायक नीरजबिनोद दीक्षित ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी नेतागण एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सहभोज का आनंद लिया



No comments