#जिलाधिकारीप्रियंकानिरंजन ने ग्राम पंचायत रगौली ब्लॉक डकोर के अंतर्गत नून नदी मनरेगा के कार्य व सचिवालय ग्राम पंचायत रगौली विकासखंड डकोर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान नून नदी का पुनरोद्धार कार्य को देखा गया कार्य संतोषजनक पाया गया। उन्होंने कहा कि नून नदी को अस्तित्व में लाया जा सके जिससे जनपद के ग्रामीणों को पानी की मूलभूत आवश्यकता की प्राप्ति होने पर जल संरक्षण जल संचयन में वृद्धि कृषकों की आय दोगुनी करने के राज्य सरकार के उद्देश्य की पूर्ति हो सके और लघु कृषक साख सब्जी आदि के साथ वृक्षारोपण से सूखा प्रभावित जनपद को लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने दो गांव के बीच कच्ची सड़क देख ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारी के माध्यम से पक्की सड़क बनवाने के निर्देश दिए।
अद्भुत आवाज { राहुल वर्मा की रिपोर्ट }
No comments