ads header

Breaking News

जनपद शिक्षा केन्द्र नौगांव में आयोजित हुआ दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर

 नौगांव। जनपद शिक्षा केन्द्र नौगांव में शनिबार को दिव्यांग उपकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ बीईओ राजेंद्र कुमार पाठक द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

 बीएसी अनुपम त्रिपाठी ने बताया कि बीआरसीसी सुरेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में विकास खण्ड अंतर्गत शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को उपकरण प्रदान किये गए।जिनमे ट्राई साइकिल,व्हील चेयर,हियरिंग एड,कैलिपर एम साइट किट शामिल हैं।

 संस्था एलएमको जबलपुर द्वारा विकासखण्ड नौगांव के 20 दिव्यांग बच्चों का चयन किया गया था।जिन्हें उपकरण वितरित किये गए।साथ ही बच्चों को इन उपकरणों का डेमो भी दिया गया।इन उपकरणों को पाकर दिव्यांग बच्चों के चहरे खिल उठे।

शिविर का संचालन एम आर सी श्रीमती शकीला खान द्वारा किया गया।जबकि बीएसी दिनेश तिवारी,बीजीसी श्रीमती रोली निगम,सीएसी परमानन्द पांडे,राजेश गुबरेले,अनन्त चतुर्वेदी,वीरेंद्र पाल,लवकुश त्रिपाठी एवं कैलाश अहिरवार आदि ने सहयोग प्रदान किया।शिविर में एलएमको संस्था की ओर से प्रवीण कुमार,सन्तोष कुमार एवं राजीव शर्मा भी मौजूद रहे।

रिपोर्टर उत्तम राजपूत राजपूत



No comments