ads header

Breaking News

भैंसों को क्रूरता पूर्वक भरकर परिवहन करती पिकअप जब्त कर प्रकरण न्यायालय पे

 बमीठा - पुलिस अधीक्षक श्री सचिन शर्मा के कुशल निर्देशन में बमीठा थाना प्रभारी संदीप दीक्षित एवम् टीम द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।


इसी तारतम्य में थाना बमीठा पुलिस द्वारा रात्रिगस्त के दौरान  मुखबिर सुचना पर 6 नग भैंसों को क्रूरतापूर्वक ठूस-ठूस कर भरी पिकअप को ड्राइवर महेंद्र कुशवाहा निवासी राजनगर व वहीद खान निवासी पथरगुवा को  पकड़ा एवं अपराध क्र.-269/21 धारा 11(घ) पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम-1960 कायम कर प्रकरण न्यायालय में पेश किया गया।


No comments