ads header

Breaking News

खाद्यान्न वितरण मे गडबडी करने बाले सेल्समैन पर अनुबिभागीय अधिकारी की कार्यवाही आदेश जारी

बम्हौरी -राशन वितरण प्रणाली हमेशा से ही सवालिया निशाने पर रहता चला आ रहा इस तरह ग्राम पंचायत घोघरा घोघरी से माह नंबवर 2020व जनवरी 2021 का राशन वितरण नही हुआ है जिसकी शिकायत  ग्रामीणों के द्वारा मान्नीय तहसीलदार महोदय व कनिष्ठ अर्पूती अधिकारी के लिए की गई थी जिसकी जाँच हेतु तहसीलदार महोदय व  हल्का पटवारी द्वारा गाँव के लोगो से पूछताछ कर बयान दर्ज कराए गए जो खाद्यान्न वितरण मे हुई गडबडी का प्रतिवेदन बना अनुबिभागीय अधिकारी के पास भेज दिया गया गया मान्नीय के द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया जिसका जबाब बिकेता द्वारा संतोष पूर्व नही दिया जा सका अतः उक्त शासकीय उचित मूल्य दुकान घोघरा घोघरी के बिकेता संतोष बैध पर कार्यवाही करते हुए अनुबिभागीय अधिकारी के द्वारा वितरण कार्य से पृथक कर 500 रूपये का अर्थदंड का चालान जमा कराये जाने हेतु आदेशित किया गया


 

No comments