थाना नौगॉव पुलिस को बड़ी सफलता, 02 आरोपी अवैध कट्टा कारतूस सहित गिरफतार
जिले में अवैध आर्म्स के विरुद्ध अभियान चलाये जाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री
सचिन शर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में दिनॉक 23.08.21 को निरी. अभिषेक चौबे को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि हाइवे पुल दौरिया के पास कोई व्यक्ति कट्टा लिये बैठा है जो मुखबिर की सूचना पर
निरी0 अभिषेक चौबे, थाना प्रभारी नौगॉव के मार्गदर्शन में सउनि० सीताराम अहिरवार द्वारा
हमराही स्टाफ की मदद से ब्रजेन्द्र अहिरवार पिता गोरेलाल अहिरवार नि० ग्राम दौरिया के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा कारतूस जप्त कर आरोपी के विरूद्ध
थाना पर अप0-392/21 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय
न्यायालय पेश किया गया। एक अन्य कार्यवाही में दिनांक 24.08.21 को निरी0अभिषेक चौबे, थाना प्रभारी नौगॉव द्वारा मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर सउनि० आर०वी०सिंह द्वारा थाना प्रभारी नौगाँव के मार्गदर्शन में भडार नदी के पास हाइवे ब्रिज के नीचे से आरोपी प्रमोद कुर्मी
पटेल पिता जगदीश कुर्मी नि० ग्राम राधेपुर थाना कोतवाली छतरपुर के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का देशी कट्टा एवं 01 जिन्दा कारतूस जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना पर अप०क्र0-393/21 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय
पेश किया गया। उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी0का0 अभिषेक चौबे थाना प्रभारी नौगाँव,
सउनि० आर०बी०सिंह, सउनि0सीताराम, प्रoआर० अरविन्द शर्मा, भूपेन्द्र, आर० अजय साहू, वीरेन्द्र
सिंह बघेल, भूपेन्द्र यादव,आदित्य सिंह, अनूप यादव की भूमिका रही।
No comments